एंड्रयू टेट ने छोड़ दिया रोमानिया, भाई के साथ अमेरिका के लिए हुए रवाना; जानिए मामला
क्या है खबर?
अमेरिकी सोशल मीडिया स्टार एंड्रयू टेट अक्सर किसी न किसी कारण सुर्खियों में रहते हैं और वह अब एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।
दरअसल, एंड्रयू अपने भाई ट्रिस्टन के साथ रोमानिया से अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों आज (27 फरवरी) सुबह 5:30 बजे अपने निजी जेट से रोमानिया छोड़ अमेरिका चले गए हैं।
बता दें एंड्रयू और उनके भाई ट्रिस्टन के पास ब्रिटेन के साथ-साथ अमेरिका की भी नागरिकता है।
मामला
एंड्रयू और ट्रिस्टन पर 2023 में लगा था ये प्रतिबंध
एंड्रयू और उनके भाई ट्रिस्टन पर दिसंबर, 2023 से रोमानिया छोड़ने पर प्रतिबंध लगा था। रिपोर्ट्स की मानें तो यह प्रतिबंध अब हट गया है।
दोनों भाईयों पर मानव तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग और बलात्कार जैसे गंभीर आरोप लगे थे। इसमें 2 रोमानियाई महिलाओं का नाम भी सामने आया था।
इस मामले की जांच के तहत दिंसबर, 2022 में एंड्रयू और ट्रिस्टन हिरासत में लिया गया था। हालांकि, दोनों ने अपने खिलाफ लगे आरोपों का खंडन किया था।
परिचय
एंड्रयू को 'बिग ब्रदर' से किया गया बाहर
जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि एंड्रयू एक विवादास्पद सोशल मीडिया स्टार, पूर्व किक बॉक्सर और व्यवसायी हैं। वह अपने बेबाक और महिलाओं को लेकर दिए गए विवादास्पद बयानों के लिए जाने-जाते हैं।
एंड्रयू का जन्म 1 दिसंबर, 1986 को अमेरिका के शिकागो में हुआ था। हालांकि, बाद में वह रोमानिया शिफ्ट हो गए।
एंड्रयू लोकप्रिय रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' में शामिल हुए थे, लेकिन एक पुराने विवादास्पद ट्वीट के कारण उन्हें शो से बाहर कर दिया गया।