'लगान' के अभिनेता जावेद खान अमरोही का निधन
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जावेद खान अमरोही का मंगलवार 14 फरवरी को मुंबई में निधन हो गया।
कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आ चुके जावेद सांस की समस्या से जूझ रहे थे और पिछले एक साल से बिस्तर पर थे।
इंडिया टुडे के अनुसार 60 वर्षीय जावेद को सांताक्रूज के सूर्या नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके दोनों फेफड़े फेल हो गए थे।
करियर
इन फिल्मों में किया था काम
जावेद ने करीब 150 फिल्मों में काम किया था और वह टीवी की दुनिया का भी हिस्सा रहे। उन्होंने 'नुक्कड़', 'शक्तिमान' और 'विष्णु पुराण' जैसे कई टीवी शो में काम किया था।
जावेद को 'अंदाज अपना अपना' और 'चक दे इंडिया' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
इसके अलावा उन्होंने 'लगान', 'फिर हेरा फेरी', 'हैलो ब्रदर', 'हम हैं राही प्यार के', लाडला' और अन्य जैसी फिल्मों में भी काम किया।