Page Loader
'अंदाज' के सीक्वल का हुआ ऐलान, 3 नए चेहरों को लॉन्च कर रहे सुनील दर्शन

'अंदाज' के सीक्वल का हुआ ऐलान, 3 नए चेहरों को लॉन्च कर रहे सुनील दर्शन

Jan 31, 2025
11:37 am

क्या है खबर?

साल 2003 में आई फिल्म 'अंदाज' हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में से एक है। सुनील दर्शन इस फिल्म के निर्माता थे। उन्होंने इसके जरिए अक्षय कुमार, लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा को लॉन्च किया गया था। अब सुनील ने लगभग 22 साल बाद 'अंदाज' के सीक्वल का ऐलान कर दिया है। खास बात यह है कि इस इस फिल्म के जरिए भी सुनील 3 नए चेहरों को बॉलीवुड के दर्शन करवाएंगे।

पोस्टर

कौन हैं वो नए कलाकार? 

'अंदाज 2' से नताशा फर्नांडीज, आयुष कुमार और आकिशा बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। नताशा ने सुनील की फिल्म 'एक हसीना थी एक दीवाना था' में अभिनय किया था तो वहीं आयुष अभिनेता अभिषेक बच्चन की 'दसवीं' में काम कर चुके हैं। आकिशा की यह पहली फिल्म होने वाली है। 'अंदाज 2' का पहला पोस्टर सामने आ गया है, जिसमें नताशा, आयुष और आकिशा की झलक दिख रही है। फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

कैमियो

अक्षय का हो सकता है कैमियो 

बेशक 'अंदाज' की दूसरी किस्त में सुनील तीन नए चेहरों को लॉन्च करने जा रहे हैं, लेकिन ऐसी चर्चा है कि इसमें अक्षय, प्रियंका और लारा मेहमान की भूमिका निभाते नजर आएंगे। 'अंदाज' की कहानी एक पुरुष और दो महिलाओं की प्रेम कहानी पर आधारित थी। इसका निर्देशन राज कंवर ने किया था, वहीं सुनील इस फिल्म के निर्माता थे। 9 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 28.81 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।