
सुनील दर्शन ने किया 'अंदाज' के सीक्वल का ऐलान, तीन नए चेहरों को करेंगे लॉन्च
क्या है खबर?
बॉलीवुड में इन दिनों सीक्वल का दौर चल रहा है।
'गदर 2', 'OMG 2', 'फुकरे 3' और 'ड्रीम गर्ल 2' की सफलता के बाद अब जाने-माने निर्माता सुनील दर्शन ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'अंदाज' की दूसरी किस्त का ऐलान कर दिया है।
यह फिल्म साल 2003 में आई थी और इसे दर्शकों का बेशुमार प्यार भी मिला।
'अंदाज' के जरिए सुनील ने अक्षय कुमार के साथ लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा को लॉन्च किया गया था।
रिपोर्ट
कल से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
सुनील ने 'अंदाज' की रिलीज के लगभग 20 साल बाद 'अंदाज 2' की घोषणा कर दी है।
बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा, "मैं 'अंदाज 2' का फिल्मांकन शुरू करने जा रहा हूं। शूटिंग कल (28 नवंबर) से शुरू होगी। इस फिल्म के जरिए मैं तीन नए चेहरों को लॉन्च करने जा रहा हूं।"
हालांकि, सुनील ने नए कलाकारों के नाम बताने से इनकार कर दिया और आश्वासन दिया कि वह जल्द ही स्टारकास्ट की घोषणा करेंगे।
अंदाज 2
अक्षय का हो सकता है कैमियो
बेशक 'अंदाज' की दूसरी किस्त में सुनील तीन नए चेहरों को लॉन्च करने जा रहे हैं, लेकिन ऐसी चर्चा है कि इसमें अक्षय, प्रियंका और लारा मेहमान की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
'अंदाज' की कहानी एक पुरुष और दो महिलाओं की प्रेम कहानी पर आधारित थी।
इसका निर्देशन राज कंवर ने किया था, वहीं सुनील इस फिल्म के निर्माता थे।
9 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 28.81 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।