Page Loader
अनन्या पांडे के अतरंगी बैग ने खींचा सबका ध्यान, लाखों में है कीमत 
अनन्या पांडे के अतरंगी बैग ने खींचा सबका ध्यान (तस्वीर: इंस्टा/@ananyapanday)

अनन्या पांडे के अतरंगी बैग ने खींचा सबका ध्यान, लाखों में है कीमत 

May 12, 2023
09:47 am

क्या है खबर?

कुछ दिनों पहले अभिनेत्री अनन्या पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया काफी तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आई थीं। इस वीडियो में अनन्या को गुलाबी रंग की ड्रेस पहने देखा गया था। हालांकि, इस दौरान सबकी निगाहें उनके अतरंगी बैग पर टिकी रह गईं, जिसकी अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, अनन्या के इस बैग की कीमत 4.90 लाख रुपये बताई जा रही है।

फिल्में

इन फिल्मों में नजर आएंगी अनन्या पांडे 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या को पिछली बार 'लाइगर' में देखा गया था, जिसमें उनके साथ अभिनेता विजय देवरकोंडा थे। मौजूदा वक्त में वह आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसके अलावा 'खो गए हम कहां' भी अनन्या के खाते से जुड़ी है। वह अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'कॉल मी बे' और विक्रमादित्य मोटवानी की साइबर थ्रिलर का भी हिस्सा हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो 

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें