Page Loader
अनन्या पांडे ने साझा किया बचपन का वीडियो, पायलट के कपड़ों में दिखीं अभिनेत्री 
अनन्या पांडे ने साझा किया बचपन का वीडियो (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ananyapanday)

अनन्या पांडे ने साझा किया बचपन का वीडियो, पायलट के कपड़ों में दिखीं अभिनेत्री 

Jun 26, 2023
05:17 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता चंकी पांडे की बेटी और अभिनेत्री अनन्या पांडे ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह पायलट के कपड़ों में नजर आ रही हैं। वीडियो में अनन्या के पिता चंकी की भी आवाज सुनाई दे रही हैं। वह अनन्या का वीडियो शूट करते हुए उनसे कुछ सवाल भी पूछ रहे हैं। इस वीडियो को साझा करते हुए अनन्या ने लिखा, 'आपको छुट्टियों की कितनी जरूरत है?।'

अनन्या

इन फिल्मों में नजर आएंगी अनन्या पांडे

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पिछली बार विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'लाइगर' में नजर आई थीं। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। अब अनन्या बहुत जल्द आयुष्मान खुराना के साथ 'ड्रीम गर्ल 2' में अभिनय करती नजर आएंगी। यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है। इसके अलावा फिल्म 'खो गए हम कहां' भी अनन्या के खाते से जुड़ी है। इसमें सिद्धांत चतुवेर्दी भी हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो