
फिल्म 'खो गए हम कहां' सिनेमाघरों में नहीं होगी रिलीज, निर्माताओं ने चुना OTT का रास्ता
क्या है खबर?
अर्जुन वरन सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म 'खो गए हम कहां' पिछले कुछ वक्त से चर्चा में है।
इसमें अनन्या पांडे, आदर्श गौरव और सिद्धांत चतुर्वेदी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इन तीनों की तिकड़ी देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं।
अब फिल्म की रिलीज से जुड़ी एक खबर आई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के निर्माताओं ने 'खो गए हम कहां' की रिलीज के लिए सिनेमाघरों को छोड़ OTT प्लेटफॉर्म का रास्ता चुन लिया है।
नेटफ्लिक्स
दोस्ती पर आधारित होगी फिल्म की कहानी
फिल्म 'खो गए हम कहां' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। हालांकि, अभी निर्माताओं ने इसकी रिलीज की तारीख का ऐलान नहीं किया है।
फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जाएगा।
इसकी कहानी जोया अख्तर, अर्जुन वरैन सिंह और रीमा कागती ने लिखी है।
'खो गए हम कहां' दोस्ती पर आधारित फिल्म है, जिसमें मनोरंजन का डोज शामिल होगा। फिल्म में बॉम्बे शहर में तीन दोस्तों की कहानी देखने को मिलेगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
. @excelmovies & @tigerbabyfilms's #KhoGayeHumKahan opts for a direct digital release - to premiere on @NetflixIndia.
— CinemaRare (@CinemaRareIN) September 22, 2023
Directed by #ArjunVarainSingh, ft. @SiddyChats @ananyapandayy & @_GouravAdarsh.#ZoyaAkhtar @kagtireema @ritesh_sid @FarOutAkhtar pic.twitter.com/U0wUwvYrMK