
अनन्या पांडे की साइबर थ्रिलर आगामी फिल्म का नाम होगा 'कंट्रोल', शूटिंग खत्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता चंकी पांडे की बेटी और जानी-मानी अभिनेत्री अनन्या पांडे आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आने वाली हैं, जिसमें विक्रमादित्य मोटवानी की साइबर थ्रिलर भी शामिल है।
अब निर्माताओं ने फिल्म के शीर्षक से पर्दा उठा दिया है।
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनन्या की आने वाली फिल्म का नाम 'कंट्रोल' रखा गया है।
बता दें कि अनन्या ने फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है।
अन्य फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी अनन्या पांडे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में अनन्या के साथ विहान सामत नजर आएंगे।
'कंट्रोल' विक्रमादित्य और निखिल द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित है।
अनन्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो मौजूदा वक्त में वह आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
इसके अलावा 'खो गए हम कहां' भी अनन्या के खाते से जुड़ी है। वह वेब सीरीज 'कॉल मी बे' का भी हिस्सा हैं।