अनन्या पांडे ने पूरी की विक्रमादित्य मोटवानी की आगामी फिल्म की शूटिंग, साझा किया पोस्ट
दिग्गज अभिनेता चंकी पांडे की बेटी और अभिनेत्री अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में बहुत कम समय में अपनी पहचान बना ली है। मौजूदा वक्त में उनके पास एक से बढ़कर एक फिल्मों की कतार है। फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली अनन्या ने हाल ही में निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी की आगामी फिल्म की शूटिंग पूरी की है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर इस खबर की पुष्टि की है।
अनन्या ने कही ये बात
अनन्या ने अपनी टीम और विक्रमादित्य के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, 'शूटिंग पूरी हो गई है। मैं आपको कभी भी पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकती, लेकिन मुझे आशा है कि मैंने आपको बनाया है और आपको खुश और गौरवान्वित करना जारी रखती हूं। मैं इस टीम के हर एक सदस्य को धन्यवाद कहना चाहती हूं, जिन्होंने इस जादुई फिल्म के लिए अपना सब कुछ दिया है। मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं।'
जल्द होगा फिल्म के शीर्षक का ऐलान
विक्रमादित्य ने भी अनन्या के साथ एक तस्वीर शेयर की और खुद को उनका फैन बताया। उन्होंने लिखा, "3 महीने पहले मुश्किल से ही आपको जानते थे। आज मुझे खुद को फैन और आपको दोस्त कहने में गर्व महसूस हो रहा है।" गौरतलब है कि फिल्म में अनन्या एक साइबर थ्रिलर में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। अभी फिल्म के शीर्षक का ऐलान नहीं हुआ। हालांकि, पहले इस परियोजना को 'स्क्रीनलाइफर' कहा जा रहा था।