अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना पांडे बनीं मां, दिया बेटे को जन्म
अभिनेत्री अनन्या पांडे की चचेरी बहन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अलाना पांडे मां बनी गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। अलाना ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपने पति इवोर मैकक्रे के साथ एक खूबसूरत वीडियो साझा किया है, जिसमें उनके बेटे की पहली झलक भी दिख रही है। अनन्या ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरा खूबसूरत भतीजा आ गया है।'
अमेरिकी में रहती हैं अलाना
पिछले साल 16 मार्च को अलाना और इवोर शादी के बंधन में बंधे थे। अलाना, अनन्या के पिता चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं। अलाना का फिल्मी दुनिया से कोई नाता नहीं है। वह पेशे से डिजिटल क्रिएटर और मॉडल हैं। वह अपने पति इवोर के साथ अमेरिका में रहती हैं। दूसरी ओर, इवोर पेशे से एक अमेरिकी फिल्म निर्माता और फोटोग्राफर हैं। वर्तमान में इवोर अपनी प्रोडक्शन कंपनी किल शॉट मोशन पिक्चर्स के CEO हैं।
हैलोवीन पार्टी में हुई थी पहली मुलाकात
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इवोर और अलाना की पहली मुलाकात 2019 में अमेरिका में हुए एक हैलोवीन पार्टी में हुई थी। इसके बाद डेटिंग का सिलसिला शुरू हुआ। करीब 3 महीने तक एक-दूसरे को जानने के बाद दोनों साथ रहने लगे। 2020 में दोनों ने अलाना एंड इवोर नाम से एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया। फिलहाल उनके चैनल के एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। अलाना ने 2021 में अपनी और इवोर की पहली मुलाकात का खुलासा किया था।