
अनन्या पांडे ने अपनी वायरल तस्वीरों पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मैं पछतावे के साथ नहीं जीती
क्या है खबर?
चंकी पांडे की बेटी और अभिनेत्री अनन्या पांडे आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं। जहां एक तरफ उनकी पेशेवर जिंदगी चर्चा में रहती है, वहीं उनकी निजी जिंदगी भी लोगों के बीच खूब चर्चा का विषय बनती है।
हालांकि, अनन्या उन कलाकारों में शुमार नहीं हैं, जिन्हें मीडिया या लोगों के बीच सुर्खियों में रहना खटकता हो।
खुद एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने यह कहा।
आइए जानते हैं और क्या कुछ बोलीं अनन्या।
बयान
वायरल तस्वीरों से बेफिक्र रहीं अनन्या
न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में अनन्या ने कहा, "मेरी छुट्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। मेरा खुद उन्हें सार्वजनिक करने का कोई इरादा नहीं था। हालांकि, वायरल हो भी गईं तो भी इसका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ा। मैं यह नहीं कह सकती कि मुझे यह परेशान करता है।"
उन्हाेंने कहा, "एक्टर की जिंदगी में तो यह आम है। ऐसा होगा और लोग उत्सुक भी होंगे। मैं इसका रोना नहीं रो सकती।"
स्पष्टीकरण
ये मेरे पेशे का हिस्सा है- अनन्या
अनन्या बोलीं, "मुझे पता है कि मैं अपनी निजी जिंदगी को किस हद तक निजी बनाए रख सकती हूं और यह खुद हम पर निर्भर करता है कि हम चीजों को कितना सुरक्षित रख सकते हैं।"
उन्होंने कहा, "मैं अपनी सीमाएं जानती हूं। रही बात इससे प्रभावित होने की तो मैं इससे परेशान नहीं हो सकती, क्योंकि यह मेरे पेशे का हिस्सा है। मैं केवल पर उस पर रोक लगा सकती हूं, जो मेरे हाथ में है।"
दो टूक
"कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं होता"
अनन्या कहती हैं, "जब भी मैं लोगों से कहती हूं कि मुझे पढ़ना पसंद है तो वे चौंक जाते हैं और मुझसे कहते हैं, तुम पढ़ती हो? लेकिन किताब पढ़ना मेरा पसंदीदा काम है।"
ऑनलाइन ट्रोलिंग पर अनन्या ने कहा, "मैं किसी पछतावे के साथ जीना पसंद नहीं करती। भले ही मैंने कुछ गलत या मूर्खतापूर्ण कहा हो, लेकिन मुझे इसे स्वीकार करने में कोई आपत्ति नहीं है। कोई भी व्यक्ति पूर्ण नहीं होता और पूर्ण होना उबाऊ है।"
तस्वीरें
नए साल पर वायरल हुई थीं अनन्या की तस्वीरें
बता दें कि अनन्या अभिनेता आदित्य रॉय कपूर को डेट कर रही हैं। उन्होंने आदित्य के साथ ही लंदन में नए साल का जश्न भी मनाया था।
आदित्य का हाथ पकड़े उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसके बाद लोगाें ने उन्हें ट्रोल किया था।
अनन्या जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर' में नजर आएंगी। फिल्म 'कंट्रोल' और वेब सीरीज 'कॉल मी बे' भी उनके खाते से जुड़ी है।
पोल