LOADING...
विक्रमादित्य मोटवानी की 'कंट्रोल' पाकर चौंक गई थीं अनन्या पांडे, बोलीं- मुझमें है आत्मविश्वास की कमी 
अनन्या पांडे ने की विक्रमादित्य मोटवानी संग काम करने पर बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ananyapanday)

विक्रमादित्य मोटवानी की 'कंट्रोल' पाकर चौंक गई थीं अनन्या पांडे, बोलीं- मुझमें है आत्मविश्वास की कमी 

लेखन मेघा
Jan 21, 2024
01:36 pm

क्या है खबर?

अनन्या पांडे फिल्म 'खो गए हम कहां' की सफलता के बाद से ही चर्चा में हैं। सोशल मीडिया की उलझनों को दर्शाती इस फिल्म में अनन्या की उम्दा अदाकारी देखने को मिली थी। अब अनन्या अपनी अगली साइबर थ्रिलर फिल्म की तैयारी में जुट गई हैं, जिसे फिलहाल 'कंट्रोल' नाम दिया गया है। फिल्म के बारे में बात करते हुए अनन्या ने बताया कि जब निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी ने उन्हें इस फिल्म की पेशकश की तो उन्हें धक्का लगा था।

बयान

अनन्या को नहीं हो रहा था फिल्म मिलने का विश्वास

गैलाटा प्लस से अनन्या ने कहा, "विक्रम सर के साथ काम करना मेरा सपना था। मैंने फिल्म उड़ान कई बार देखी है। जब वो मुझसे मिलना चाहते थे तो मैं हैरान थी। मेरी टीम ने जब मुझे बताया कि तो मैंने पूछा क्या वह मेरे साथ काम करना चाहते हैं? मैं उनसे मिली तो मैंने उनसे पूछ लिया कि क्या वही इसका निर्देशन करेंगे?।" दरअसल, अनन्या विश्वास नहीं कर पा रही थीं कि वह मोटवानी की फिल्म का हिस्सा हैं।

कमी

आत्मविश्वास की कमी होने की कही बात

अनन्या कहती हैं कि उनमें आत्मविश्वास की कमी है और इसलिए उन्हें दूसरे व्यक्ति की जरूरत पड़ती है। उन्होंने कहा, "जब मैं सेट पर होती हूं तो मुझे निर्देशकों से 10 बार पूछना पड़ता है कि क्या मेरा शॉट ठीक था। क्या मुझे एक और शॉट करना चाहिए? जब कोई मेरे काम की प्रशंसा करता है या तो मेरी पहली प्रतिक्रिया होती है, क्या सच में, आपको यकीन है?" अनन्या अपनी इस आदत को सुधारने की कोशिश कर रही हैं।

Advertisement

कहानी

ऐसी होगी फिल्म की कहानी 

'कंट्रोल' मोटवानी और निखिल द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से निर्माता हैं। इसकी कहानी एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसमें थ्रिलर का तड़का होगा। इस फिल्म में अनन्या से साथ अभिनेता विहान सामत नजर आएंगे, जो वेब सीरीज 'मिसमैच्ड' से लोकप्रिय हुए हैं, वहीं अब वह 'कॉल मी बे' में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और ऐसे में इसके इस साल रिलीज होने की उम्मीद है।

Advertisement

आगामी फिल्में

अनन्या इस फिल्म और सीरीज का हैं हिस्सा

अनन्या अब 'द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सी शंकरन नायर' का भी हिस्सा हैं, जिसे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है। इस बायोपिक में अक्षय कुमार वकील की मुख्य भूमिका में होंगे और अनन्या उनकी जूनियर का किरदार निभाएंगी। इसके अलावा वह अब OTT की दुनिया में भी अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। अभिनेत्री वेब सीरीज 'कॉल मी बे' के जरिए OTT पर कदम रखेंगी, जो जल्द ही दर्शकों के बीच दस्तक देगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

मोटवानी ने काफी समय तक संजय लीला भंसाली के साथ बतौर सहायक काम किया था। 2010 में उन्होंने फिल्म 'उड़ान' से निर्देशन क्षेत्र में कदम रखा। उन्होंने 'लुटेरा', 'ट्रैप्ड', 'भावेश जोशी सुपरहीरो', 'सेक्रेड गेम्स', 'एके वर्सेस एके' और 'जुबली' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

Advertisement