Page Loader
आलिया भट्ट और कृति सैनन से मिली तारीफ से गदगद अनन्या पांडे, किया ये खुलासा
अनन्या पांडे को आलिया भट्ट और कृति सैनन कसे 'खो गए हम कहां' के लिए मिली तारीफ

आलिया भट्ट और कृति सैनन से मिली तारीफ से गदगद अनन्या पांडे, किया ये खुलासा

लेखन पलक
Jan 11, 2024
02:51 pm

क्या है खबर?

अनन्या पांडे इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'खो गए हम कहां' की सफलता का आनंद ले रही हैं। फिल्म की कहानी से लेकर उनके अभिनय तक की इसमें तारीफ हो रही है। आदर्श गौरव और सिद्धांत चतुवेर्दी भी इस फिल्म में उनके साथ नजर आए हैं। हाल ही में अनन्या ने खुलासा किया कि इस फिल्म के लिए उन्हें आलिया भट्ट, कृति सैनन और मृणाल ठाकुर से तारीफ मिली।

अनन्या पांडे

महिलाएं करती हैं एक-दूसरे का समर्थन 

न्यूज 18 के साथ एक इंटरव्यू में अनन्या ने 'खो गए हम कहां' की सफलता के बारे में बात की और कहा कि अभिनेत्रियां एक-दूसरे का समर्थन करती हैं। उन्होंने हीरोइनों के झगड़े को एक बाहरी धारणा बताया। अनन्या ने कहा, "इस फिल्म को देखने के बाद आलिया और मृणाल ने फोन किया और कृति ने मुझे मैसेज किया। मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक बाहरी धारणा है कि महिलाएं एक-दूसरे का समर्थन नहीं करती हैं।"

अनन्या

अभिनेत्रियों से मिला अनन्या को समर्थन

अनन्या ने आगे कहा, "मुझे महिला मित्रों से केवल समर्थन मिला है। मैंने कई फिल्में की हैं, जिनमें दो-लड़कियां रही हैं। मैंने तारा सुतारिया, भूमि पेडनेकर और दीपिका पादुकोण के साथ काम किया है और उनके साथ काम करने का शानदार अनुभव रहा है।" अनन्या अपनी महिला मित्रों से मिली प्रशंसा से बहुत उत्साहित हैं। अभिनेत्री ने लोगों द्वारा की जाने वाली बकबक की निंदा करते हुए कहा कि उनका अपनी ज्यादातर साथी अभिनेत्रियों के साथ अच्छा तालमेल रखती हैं।

खो गए हम कहां

'खो गए हम कहां' की सफलता से खुश हैं अनन्या

अभिनेत्री ने 'खो गए हम कहां' में अपने प्रदर्शन के लिए सकारात्मक समीक्षा मिलने के बारे में खुलकर बात की। अनन्या ने कहा, "एक अभिनेता के लिए यह बहुत उत्साह वाली बात होती है, जब लोग आपके काम को पसंद करते हैं और मैंने हमेशा इसी के लिए काम किया है। ऐसा लगता है कि आखिरकार मुझे कला के प्रति अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण का फल मिल रहा है।"

कहानी

'खो गए हम कहां' की कहानी

अर्जुन वरैन सिंह निर्देशित 'खो गए हम कहां', मुंबई में रहने वाले 3 दोस्तों की कहानी है, जो डिजिटल युग में अपने जीवन को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। इस फिल्म में कहानी के हर पहलू को बड़ी बारीकी से दिखाया गया है। यह फिल्म दिसंबर 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी और यह दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। फिल्म में अनन्या, सिद्धांत और आदर्श तीनों के अभिनय को जमकर तारीफ मिल रही है।

फिल्में

अनन्या की आने वाली फिल्में

अनन्या की फिल्मों की बात करें तो वह 'खो गए हम कहां' से पहले 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आई थीं। फिल्म में आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में थे। इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। 35 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'ड्रीम गर्ल 2' ने टिकट खिड़की पर 140 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अनन्या अगली बार विक्रमादित्य मोटवानी की साइबर-थ्रिलर 'कंट्रोल' और अक्षय कुमार के साथ सी शंकरन नायर की बायोपिक में दिखाई देंगी।