अनन्या पांडे ने अपने लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप पर लगाई पुष्टि, बोलीं- दूरी दिल को करीब लाती है
क्या है खबर?
अभिनेत्री अनन्या पांडे पिछले लंबे समय से अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
कहा जा रहा है कि अनन्या अभिनेता आदित्य रॉय कपूर से अलग होने के बाद से ही जाने-माने मॉडल वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही हैं।
दोनों लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं। वॉकर ने अनन्या के जन्मदिन पर अपने रिश्ते का सार्वजनिक किया था।
अब अनन्या ने खुद खुलासा कर दिया है कि वह लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं।
बयान
अनन्या ने कही ये बात
फिल्मफेयर को दिए एक खास इंटरव्यू में अनन्या ने कहा, "लॉन्ग-डिस्टेंस रिलेशनशिप काफी सही है, क्योंकि इससे आपको अपने साथी से थोड़ी दूरी मिलती है। मुझे लगता है कि 45 दिन किसी से न मिलना काफी है। मुझे नहीं लगता कि यह बहुत बुरा है। दो महीने ठीक है... दरअसल, दूरी दिल को और करीब लाती है।"
इसके साथ अनन्या ने आदित्य का नाम लिए बिना बताया कि वह पिछले रिश्ते से अब संभल चुकी हैं।
फिल्म
फिल्म 'चांद मेरा दिल है' में नजर आएंगी अनन्या
काम के मोर्चे पर बात करें तो अनन्या को फिल्म 'CTRL' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
अब अनन्या फिल्म 'चांद मेरा दिल है' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करती हुई नजर आएंगी। इस फिल्म में अनन्या की जोड़ी 'किल' के अभिनेता लक्ष्य लालवानी के साथ बनी है।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान विवेक सोनी ने संभाली है, वहीं करण जौहर इसके निर्माता हैं।
जानकारी
कौन हैं वॉकर?
वॉकर पेशे से एक मॉडल हैं और फिलहाल वह मुकेश अंबानी के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। अनन्या और वॉकर की पहली मुलाकात अनंत अंबानी की शादी में हुई थी। दोनों इसी शादी में एक-दूसरे के करीब आ गए।