अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में अनन्या पांडे ने की ऐसी हरकत, आग बबूला हुए लोग
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी दुनियाभर में चर्चा में रही। दोनों 12 जुलाई को हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। उनके इस खास दिन में देश और दुनियाभर की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं। बॉलीवुड के स्टारकिड्स ने भी शादी में खूब धमाचौकड़ी मचाई। उनका लुक से लेकर डांस तक चर्चा में है, लेकिन इस बीच एक स्टारकिड को सबसे ज्यादा ट्रोल किया जा रहा है और वो हैं अनन्या पांडे। आइए वजह भी जान लेते हैं।
अनन्या ने दिया निक जोनस को धक्का
शादी में प्रियंका चोपड़ा और निक जाेनस भी शामिल हुए थे। शादी से निक का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देख काफी लोगों को बुरा लग रहा है और गुस्सा भी आ रहा है। डांस करते प्रियंका-निक के पीछे से अचानक अनन्या भीड़ को चीरती हुई आती हैं और निक को धक्का देकर साइड कर खुद डांस करने लग जाती हैं। फिर निक पीछे खड़े हो जाते हैं। यह देख रणवीर सिंह उन्हें अपनी तरफ खींचकर ले आते हैं।
अनन्या पर भड़के लोग
रणवीर निक को गले लगा लेते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो देख जहां लोग अनन्या को खरी-खोटी सुना रहे हैं, वहीं रणवीर की पारखी नजर की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इसी से पता चलता है कि इन नेपो किड्स में कितनी तमीज है।' एक ने लिखा, 'अनन्या किसी को भी धक्का मार सकती है और किसी का भी करियर खा सकती है।' कुछ के मुताबिक अनन्या ऐसा लाइमलाइट में आने के लिए करती हैं।
यहां देखिए वीडियो
अनन्या की हरकत से हैरान दिखे निक
वीडियो में निक के हाव-भाव देख यह साफ जाहिर है कि उन्हें अनन्या की यह हरकत कतई पसंद नहीं आई। वो उनकी तरफ देखते भी रहे। इसके बाद रणवीर ने निक का हाथ पकड़कर तुरंत उन्हें अपने साथ डांस करने के लिए बुलाया। एक यूजन ने लिखा, 'धन्य हो रणवीर, जिन्होंने संभाल लिया।' उधर कुछ लोगों का कहना है कि अन्नया नशे में हैं, इसलिए बेतहाशा नाच रही हैं। एक ने लिखा, 'अनन्या का दिमाग खराब हो गया है।'
विदेश रवाना हुए प्रियंका-निक
बता दें कि प्रियंका और निक शादी में शामिल होने के बाद आज यानी 13 जुलाई को वापस विदेश लौट गए हैं। हालांकि, दोनों साथ नहीं गए, क्योंकि जहां निक को अपने कॉन्सर्ट के लिए कनाडा निकलना था, वहीं प्रियंका अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हुई हैं। उधर 12 जुलाई को अनंत-राधिका शादी के बंधन में बंधे।13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह के बाद 14 जुलाई को उनका भव्य रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा।