Page Loader
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में धमाल मचाएंगे जस्टिन बीबर, पहुंचे मुंबई
अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करने पहुंचे जस्टिन बीबर (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@justinbieber)

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में धमाल मचाएंगे जस्टिन बीबर, पहुंचे मुंबई

Jul 04, 2024
12:11 pm

क्या है खबर?

पिछले काफी समय से राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों जल्द हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे। अनंत और राधिका 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी के समारोह शुरू हो गए हैं। अब अंतर्राष्ट्रीय पॉप गायक जस्टिन बीबर भारत पहुंच गए हैं। वह अनंत और राधिका की शादी से पहले के संगीत समारोह में प्रस्तुति देने को पूरी तरह तैयार हैं।

संगीत समारोह

5 जुलाई को जस्टिन के साथ सजेगी शाम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनंत और राधिका के संगीत समारोह में जस्टिन धमाकेदार प्रस्तुति देंगे, जो 5 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जस्टिन को मुंबई हवाई अड्डे पर देखा जा सकता है। अनंत-राधिका की शादी में लाना डेल रे, एडेल और ड्रेक भी प्रस्तुति देंगे। राधिका और अनंत मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में पारंपरिक हिंदू वैदिक समारोह में वैवाहिक बंधन में बंधेंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो