अनंत-राधिका कोस्टा रिका के रिसॉर्ट में मना रहे हनीमून, लाखों में है एक रात का किराया
देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई, 2024 को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ शादी की। इसके बाद दो दिवसीय रिसेप्शन पार्टी का आयोजन हुआ था। अनंत-राधिका इस वक्त हनीमून के लिए पेरिस के कोस्टा रिका में हैं और खबर है कि यह नवविवाहित जोड़ा कोस्टा रिका के एक आलीशान रिसॉर्ट में रुका हुआ है। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस रिसॉर्ट का प्रति रात किराया 25 लाख रुपये है।
1 अगस्त को कोस्टा रिका पहुंचे अनंत-राधिका
अनंत और राधिका 1 अगस्त को कोस्टा रिका पहुंचे हैं वह कासा लास ओलास रिसॉर्ट में अपना हनीमून मना रहे हैं, जो प्रीता खाड़ी के ऊपर स्थित है। यह रिसॉर्ट शानदार सुविधाओं और बेहतरीन वातावरण के लिए प्रसिद्ध है। इस रिसॉर्ट का प्रति रात किराया 25 लाख रुपये से अधिक बताया जा रहा है। हाल ही में पेरिस से अनंत और राधिका के कुछ वीडियो सामने आए थे, जिसमें दोनों हाथों में हाथ थामे पेरिस की सड़कों पर टहलते दिखे।
5,000 करोड़ रुपये का आया खर्चा
12 जुलाई, 2024 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित भव्य समारोह में अनंत-राधिका की शादी हुई, जिसमें बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की तमाम दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं। यह शादी दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी। एक से बढ़कर एक दिग्गज हस्तियां इस शादी में शरीक हुईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी में 5,000 करोड़ रुपये का खर्च आया। अंबानी परिवार ने अपने खास मेहमानों को 2 करोड़ रुपये की घड़ी उपहार में दी थी।