
कोरोना वायरस की वजह से अमित साध और समीर सोनी ने सोशल मीडिया को कहा अलविदा
क्या है खबर?
आज के इस डिजिटल युग में सोशल मीडिया हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। आम से लेकर खास शख्सियत तक सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर करते हैं।
ऐसे में जब कोई सेलिब्रिटी सोशल मीडिया को छोड़ने की बात करता है, तो उनके फैंस अचरज में पड़ जाते हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि कोरोना वायरस की वजह से अभिनेता अमित साध और समीर सोनी ने सोशल मीडिया को छोड़ने का ऐलान कर दिया है।
बयान
महामारी में सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करना अच्छा नहीं लगता- अमित
अमित ने बुधवार को बताया कि सोशल मीडिया पर यह उनका अंतिम पोस्ट होगा। उन्होंने अपने फैंस को बताया कि वह अच्छे कारणों के लिए सोशल मीडिया को छोड़ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की इस महामारी के दौर में उन्हें सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करना अच्छा नगीं लगता है।
उन्होंने अपने पोस्ट में जरूरतमंद लोगों को मदद करने का अनुरोध किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में प्रशंसकों को अपना ख्याल रखने के लिए कहा है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
सोशल मीडिया छोड़ने को लेकर अमित ने इंस्टाग्राम पर साझा किया अनुभव
अमित ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मैं अब ऑफलाइन हो जा रहा हूं। मुझे लगता है कि ऐसे कठिन समय में मेरे जिम सेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों का मनोरंजन नहीं करती होंगी। मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा हूं। मुझे व्यक्तिगत तौर पर लगता है कि संवेदनशील होने का बेहतर तरीका है कि चीजों की बेहतरी के लिए प्राथर्ना करें।'
साथ ही उन्होंने कहा है कि वह मास्क पहनेंगे और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करेंगे।
जानकारी
समीर ने भी इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया छोड़ने का किया ऐलान
अभिनेता समीर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में सोशल को अलविदा कहने की बात कही है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि सोशल मीडिया पर वह जितनी अधिक पोस्ट देखते हैं, उतना ही उन्हें स्थितियां भयावह लगती हैं।
करियर
अमित और समीर का ऐसा रहा है करियर
अमित ने अपने अभिनय से प्रशंसकों पर अमिट छाप छोड़ी है। वह 'काई पो छे', 'सरकार 3', 'सुपर 30', 'गोल्ड' सहित कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।
उन्होंने वेब सीरीज 'ब्रीद' में अभिनय से प्रशंसकों का दिल जीता है।
समीर आखिरी बार फिल्म 'मुंबई सागा' में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है। समीर को फिल्म 'बागबान' से विशेष ख्याति मिली है।
इसके अलावा वह 'बिग बॉस 4' में भी नजर आ चुके हैं।
जानकारी
पिछले महीने आमिर ने की थी सोशल मीडिया छोड़ने की घोषणा
आमिर ने हाल ही में अपने जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया को छोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद उनके फैंस आश्चर्यचकित हो गए थे।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, 'यह मेरा सोशल मीडिया पर आखिरी पोस्ट होगा। मैं इस पर वैसे भी ज्यादा एक्टिव नहीं हूं तो मैंने इससे दूर होने का फैसला किया है। एकेपी (आमिर खान प्रोडक्शन) ने अपना ऑफिशल हैंडल बनाया है। भविष्य में मेरी फिल्मों से जुड़ी अपडेट आपको उसी पर मिलेगी।'