फरहान अख्तर और अमृता अरोड़ा ने जैकेट से छिपाया चेहरा, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
महज 20 साल की उम्र में अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री अमृता अरोड़ा ने 31 जनवरी को अपना 45वां जन्मदिन मनाया।
इस मौके पर करीना कपूर खान ने अपने घर पर पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, एपी ढिल्लों, फरहान अख्तर समेत अन्य सितारे पहुंचे।
अब फरहान और अमृता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों जैकेट से अपना चेहरा छिपाते हुए नजर आ रहे हैं।
अमृता
लोग दे रहे गजब प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो के सामने आने के तुरंत बाद लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने लिखा, 'ऐसे काम ही क्यों करना कि मुंह छिपाना पड़े।'
एक अन्य ने लिखा, 'इन्होंने मेकअप नहीं किया होगा, इसलिए चेहरा छिपा रहे'
एक ने ट्रोल करते हुए लिखा, 'मुझे लगता है कि इन्होंने खूब सारी शराब पी रखी है और ड्रग्स लिया हुआ है।'
बता दें, अमृता पिछले लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं।