
अमिताभ ने कॉलेज में दाखिले के लिए खाए खूब धक्के, साइकिल से जा पहुंचे थे चंडीगढ़
क्या है खबर?
अमिताभ बच्चन इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति 15' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसमें वह अक्सर प्रतियोगियों से बातचीत करते हुए अपनी जिंदगी के कई राज खोलते हैं।
हाल ही में अभिनेता ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए खुलासा किया कि कैसा उन्हें कहीं भी दाखिला नहीं मिल रहा था।
ऐसे में वह स्नातक में दाखिला लेने के लिए दिल्ली से साइकिल चलाकर चंडीगढ़ चले गए थे, लेकिन वहां भी कुछ काम नहीं बना।
वजह
इस वजह से अमिताभ गए थे चंडीगढ़
दरअसल, अमिताभ ने 1962 में दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से विज्ञान में स्नातक किया था। हालांकि, विज्ञान की पढ़ाई करना अभिनेता की पसंद से ज्यादा मजबूरी थी।
इस बारे में 'KBC 15' के प्रतियोगी शेख अजमत के साथ बातचीत करते हुए बिग बी ने साझा किया कि वह दिल्ली में कॉलेज ढूंढ रहे थे, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं मिला।
ऐसे में किसी ने उनसे कहा कि चंडीगढ़ में दाखिला मिल जाएगा, इसलिए वह साइकिल से ही चंडीगढ़ जा पहुंचे।
बयान
सहायता पुस्तिकाओं की मदद से पास की BSC
अमिताभ ने बताया कि उन्होंने हर जगह दाखिले के लिए धक्के खाए, लेकिन आखिर में वह दिल्ली के कॉलेज में ही जा पहुंचे।
यहां उन्होंने BSC में प्रवेश लिया और पहले लेक्चर के बाद ही समझ गए कि ये पढ़ाई उनके लिए नहीं है।
ऐसे में अभिनेता ने परीक्षा पास करने के लिए सहायता पुस्तिकाओं की मदद ली, जिनकी वजह से ही वह 3 साल तक BSC झेल पाए और अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी कर पाए।
बयान
भौतिक विज्ञान में हुए थे फेल
इस दौरान अभिनेता ने यह भी कहा कि वह BSC की पढ़ाई करने से भयभीत थे, क्योंकि यह उनके लिए थोड़ी भी आसान नहीं थी।
अभिनेता मानते हैं कि उन्होंने गलत विषय का चुनाव कर लिया था और इसलिए ही उन्हें 3 साल तक इसे बर्दाश्त करना पड़ा।
अमिताभ 2 महीने में ही अपनी पढ़ाई करते थे। एक बार वह भौतिक विज्ञान की परीक्षा में फेल भी हो गए थे, जिसे उन्हें दोबोरा देना पड़ा था।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में दिखाई देंगे अमिताभ
अमिताभ अब प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ 'कल्कि 2898 AD' में नजर आएंगे। वह हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक का भी हिस्सा हैं। इसके अलावा 'सेक्शन 84', 'द उमेश क्रॉनिकल्स', 'बटरफ्लाई' और 'थलाइवर 170' भी उनकी झोली में हैं।
मालूम हो कि अभिनेता बनने से पहले अमिताभ कोलकाता के पास एक खनन कंपनी में काम करते थे। इसके बाद वह मुंबई आए और 1969 में फिल्मी सफर शुरू किया। 5 दशकों से वह इंडस्ट्री का हिस्सा हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
साल 2000 से शुरू हुआ 'KBC' ऐसा शो है, जो लोगों के ज्ञान को बढ़ाने के साथ उन्हें पैसे कमाने का मौका देता है। तीसरे सीजन में शाहरुख खान को छोड़कर शो की शुरुआत से लेकर अब तक अमिताभ ही इसे होस्ट कर रहे हैं।