
इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग: अमिताभ बच्चन की अपनी टीम का नाम रखा 'माझी मुंबई', देखिए वीडियो
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) का आगाज हो रहा है।
यह एक टी-10 टूर्नामेंट है, जो अगले साल 2 मार्च से 9 मार्च के बीच टेनिस गेंद से खेला जाएगा।
इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और श्रीनगर की टीम होगी।
ISPL में मुंबई टीम के मालिक दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं। अब उन्होंने अपनी टीम के नाम का खुलासा कर दिया है।
अमिताभ
टूर्नामेंट में होंगे कुल 19 मैच
अमिताभ ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि ISPL में अपनी टीम का नाम 'माझी मुंबई' रखा है।
अभिनेता ने लिखा, 'खेल है झकास, बोल बिंदास। माझी मुंबई बोले तो, सब खलास। पेश है, माझी मुंबई की पहचान।'
इस टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 19 मैच होंगे।
बता दें, अक्षय कुमार ने श्रीनगर की टीम, करीन कपूर-सैफ अली खान ने कोलकाता की टीम और अमिताभ बच्चन ने मुंबई की टीम को खरीदा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
T 4928 - Khel hai jhakaas, bol bindaas. Majhi Mumbai bole toh, sab khalaas! Presenting, Majhi Mumbai ki pehchaan!!#PathToSuccess #MajhiMumbai #Street2Stadium #ISPL #NewT10Era #EvoluT10n #ZindagiBadalLo #isplt10 #NeetiPuneetAgrawal pic.twitter.com/OSFs8JJQ12
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 21, 2024