अमिताभ बच्चन की हुई आंख की लेजर सर्जरी, जल्द मिलेगी अस्पताल से छुट्टी
क्या है खबर?
हाल ही में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत पूरी तरह ठीक नहीं होने की जानकारी सामने आई थी।
अमिताभ ने बीते शनिवार को अपने ब्लाग में इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें सर्जरी हो सकती है। अब अमिताभ ने खुद अपने ब्लॉग में लेजर आई सर्जरी होने की जानकारी दी है।
उन्होंने अपने ब्लॉग में बताया कि आंखों की दृष्टि कम है और रिकवरी धीमी गति से हो रही है।
बयान
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर दी ताजा स्वास्थ्य की जानकारी
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'आंखों की दृष्टि कम है और धीमी गति से रिकवरी हो रही है। इसलिए टाइपिंग संबंधी गलतियां क्षमा योग्य होनी चाहिए। इस उम्र में आंख की सर्जरी काफी नाजुक होती है।'
रिपोर्ट
मोतियाबिंद को हटाने के लिए की गई लेजर आई सर्जरी- सूत्र
रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है और चिंता करने की जरूरत नहीं है। अमिताभ की लेजर आई सर्जरी हो चुकी है और उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, "यह कुछ नहीं था, बस मोतियाबिंद को हटाने के लिए एक छोटी सी लेजर आई सर्जरी थी। वो ऑपरेशन थिएटर में बिना ज्यादा समय व्यतीत किए वापस आ गए। अमिताभ को अगले 24 घंटों में डिस्चार्ज किया जाएगा।"
कोरोना वायरस
कोरोना संक्रमित हुए थे अमिताभ बच्चन
बता दें कि सोनी टीवी के क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' की शूटिंग से पहले अमिताभ और उनका पूरा परिवार कोरोना वायरस से संक्रमित हा गया था।
कोरोना वायरस से ठीक होने में उन्हें लगभग महीने भर का समय लगा था। दरअसल, पिछले साल जुलाई में कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
अमिताभ के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं अमिताभ
मेगास्टार अमिताभ की इस साल कई फिल्में रिलीज हो सकती हैं। इस साल 30 अप्रैल को अमिताभ की फिल्म 'चेहरे' रिलीज होगी। इसमें उनके साथ इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अमिताभ को अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', नागराज मंजुले की 'झुंड़' और राम्या कृष्णनन के साथ 'तेरा यार हूं मैं' में भी देखा जाने वाला है।
इसके अलावा 'आंखे 2' में भी वह अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं।
जानकारी
फिल्म 'कुली' के दौरान काफी घायल हुए थे अमिताभ
अमिताभ फिल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
दरअसल, फिल्म में अभिनेता पुनीत इस्सर को बिग बी को एक नकली हिट इस तरह से मारना था कि वह बगल में रखी लोहे की टेबल पर गिर जाएं।
दुर्भाग्य से शॉट मिस हो गया और टेबल का किनारा बिग बी के पेट के निचले हिस्से में जा लगा। इसके कारण उन्हें कई महीनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था।