Page Loader
अमिताभ बच्चन ने छुए 'कल्कि 2898 AD' के निर्माता के पैर, वीडियो हो रहा वायरल
अमिताभ बच्चन ने छुए 'कल्कि 2898 AD' के निर्माता के पैर

अमिताभ बच्चन ने छुए 'कल्कि 2898 AD' के निर्माता के पैर, वीडियो हो रहा वायरल

Jun 20, 2024
01:17 pm

क्या है खबर?

अमिताभ बच्चन जल्द फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में नजर आएंगे। यह फिल्म 27 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बीते दिन निर्माताओं ने मुंबई में फिल्म के प्री-रिलीज कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में अमिताभ ने फिल्म के निर्माता अश्विनी दत्त के पैर छुए। उनके इस अंदाज ने प्रशंसकों को दिल जीत लिया है। अश्विनी के पैरों को छुते हुए अमिताभ का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो

500 रुपये में खरीदा फिल्म का पहला टिकट 

इतना ही नहीं, अमिताभ ने 500 रुपये में 'कल्कि 2898 AD' का पहला टिकट भी खरीदा। उन्होंने अश्विनी की तारीफ करते हुए कहा, "मैं अपनी जिंदगी में अब तक इतने सरल और विनम्र इंसान से नहीं मिला। जब भी आप सेट पर होते हो तो बहुत सुरक्षित महसूस होता है। धन्यवाद सर।" 'कल्कि 2898 AD' में प्रभास और दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। कमल हासन भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो