'KBC 12' को मिली इस सीजन की अपनी पहली करोड़पति; क्या जीतेंगी सात करोड़?
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की होस्टिंग वाले रियलिटी क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' को इस सीजन का अपना पहला करोड़पति मिल गया है। झारखंड के रांची की रहने वाली नाजिया नसीम ने KBC में अपनी कुशलता के आधार पर सभी सवालों के सही जवाब देकर एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं। यह एपिसोड 11 नवंबर को रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। सोनी टीवी ने ट्वीटर पर इस शो का एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है।
सात करोड़ रुपये के सवाल पर टिकी है सबकी निगाहें
इस वीडियो में होस्ट अमिताभ, नाजिया की जनरल नॉलेज की जानकारी को लेकर खूब सराहना कर रहे हैं। वह कह रहे हैं, "आपकी नजर जिस पर गई वह जवाब सही निकला।" इसमें अमिताभ उनसे सात करोड़ रुपये के लिए 16वां सवाल भी कर रहे हैं। नाजिया इससे भी पीछे हटती नहीं दिख रही हैं। हालांकि, देखना यह है कि वह आखिरी सवाल पर पहुंचकर इसका जवाब देती हैं या खेल छोड़ेंगी। इसका खुलासा एपिसोड के प्रसारण पर ही होगा।
देखिए शो का प्रोमो
गुरुग्राम में नौकरी करती हैं नाजिया
नाजिया इस समय गुरुग्राम की रॉयल एनफील्ड कंपनी के साथ कम्युनिकेश मैनेजर के तौर पर काम कर रही हैं। वह अब अपने पति के साथ दिल्ली में ही रहती हैं। उनका एक 10 साल का बेटा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, नाजिया पिछले 10 बार से लगातार इस शो में आने का प्रयास कर रही थी। जिसमें आखिरकार अब उन्हें सफलता हासिल हुईं। हालांकि, नाजिया की योग्यता से यह साबित भी होता है कि वह इस धनराशि के लायक हैं।
शो के सवाल पर खड़ा हो चुका है विवाद
बता दें कि हाल ही में शो के सवाल की वजह से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। जिसमें अमिताभ ने 'अंबेडकर' और 'मनुस्मृति' से जुड़ा एक सवाल कर दिया था। इसके बाद ही महानायक और मेकर्स पर FIR दर्ज करवाई गई है।
शो में दिख रहे हैं कई बदलाव
गौरतलब है कि 'KBC 12' का प्रसारण 28 सितंबर से किया जा रहा है। कोरोना वायरस के कारण शो में कई बदलाव किए गए हैं। इस महामारी के चलते न तो अलग-अलग शहरों में जाकर ऑडिशन किए गए हैं और न शो में ऑडियंस देखने को मिल रही हैं। इसके अलावा लाइफ लाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं। पिछले 12 सीजन्स में यह पहली बार है जब ऑडियंस पोल लाइफ लाइन हटाई गई है।