अमिताभ बच्चन की नहीं हुई एंजियोप्लास्टी, फर्जी खबरों पर परिवार ने जताई नाराजगी
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी तबीयत को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बीते दिन (15 मार्च) खबर आई थी कि अभिनेता को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि अभिनेता की एंजियोप्लास्टी हुई है और उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। हालांकि, अब जहां अमिताभ ने एंजियोप्लास्टी होने की खबरों को अफवाह करार दिया है, वहीं बच्चन परिवार ने भी फर्जी खबरों पर नाराजगी जताई है।
अभिषेक के साथ मैच देखने पहुंचे थे अमिताभ
एक ओर अभिनेता की एंजियोप्लास्टी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने की खबर सामने आई तो 15 मार्च की रात ही वह इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) में अपनी टीम माझी मुंबई और टाइगर्स ऑफ कोलकाता का क्रिकेट मैच देखने पहुंचे। अभिनेता यहां अभिषेक बच्चन के साथ आए थे और जब वह स्टेडियम से बाहर निकले तो मीडिया ने उनसे उनकी सेहत का हाल जाना। ऐसे में बिग बी ने मुस्कुराते हुए अपनी एंजियोप्लास्टी होनी की खबरों को 'फर्जी' बताया।
परिवार ने भी जताई नाराजगी
टाइम्स नाउ के अनुसार, अमिताभ के करीबी का कहना है कि बच्चन परिवार इन खबरों पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता है। खासकर, परिवार मीडिया के उस वर्ग से निराश है, जिन्होंने परिवार के किसी भी व्यक्ति से बात किए बिना ही गलत खबरें चलाईं। सूत्र ने कहा कि अस्पताल की ओर से अभिनेता की सेहत को लेकर झूठे बयान साझा किए गए, जो गलत है। परिवार के लोग दिनभर दोस्तों और करीबियों को सही जानकारी देने में ही लगे थे।
अभिनेता ने ब्लॉग भी किया साझा
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में अपनी टीम के हारने पर दुख जताया तो तस्वीरें साझा कर सचिन तेंदुलकर के साथ मुलाकात का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने स्टेडियम के बाहर भीड़ के उन्हें घेर लेना का अनुभव को भी साझा किया। अभिनेता ने बताया कि वह प्रवेश द्वार पर एक घंटे से ज्यादा समय तक फंसे रहे। भीड़ ने उन्हें एक इंच भी आगे बढ़ने नहीं दिया और तब तक उनकी टीम की बल्लेबाजी की पारी समाप्त हो गई।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अमिताभ
अमिताभ जल्द ही नाग अश्विन के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में नजर आएंगे। इस फिल्म में प्रभास, कमल हासन और दीपिका पादुकोण भी शामिल हैं और यह 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके अलावा अभिनेता रिभु दासगुप्ता की फिल्म 'सेक्शन 8'4 का भी हिस्सा हैं तो रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' में भी वह अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं। उधर, अभिनेता की झोली में फिल्म 'बटरफ्लाय' और 'द उमेश क्रॉनिकल्स' भी है।