
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' के निर्देशक चंद्रा बारोट नहीं रहे, फरहान अख्तर हुए गमगीन
क्या है खबर?
मनोरंजन जंगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। जाने-माने निर्देशक चंद्रा बारोट नहीं रहे। उन्होंने 86 की उम्र में आखिरी सांस ली। उनकी पत्नी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से निधन की पुष्टि की है। वह पिछले सात सालों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस से जूझ रहे थे। अमिताभ बच्चन के करियर की कालजयी फिल्माें में से एक 'डॉन' का निर्देशन चंद्रा बारोट ने ही किया था। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है।
दुखद
फेफड़ों की समस्याओं से जूझ रहे थे निर्देशक
निर्देशक का बांद्रा के गुरु नानक अस्पताल में इलाज चल रहा था। इससे पहले वह जसलोक अस्पताल में भर्ती थे। जानकारी के मुताबिक, चंद्रा फेफड़ों की कुछ समस्याओं के कारण पिछले 6-7 सालों से अस्वस्थ थे। फरहान अख्तर ने भी निर्देशक के निधन पर सोशल मीडिया पर शोक जताया है। उनकी तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'यह जानकर दुख हुआ कि 'डॉन' के असली निर्देशक हमारे बीच नहीं रहे। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। परिवार के प्रति गहरी संवेदना।'
करियर
कई लोकप्रिय फिल्मों के सहायक निर्देशक रहे चंद्रा
चंद्रा बढ़ती उम्र के कारण होने वाली परेशानियों से भी पीड़ित थे। वह बॉलीवुड को 'डॉन' जैसी कल्ट-क्लासिक फिल्म देने के अलावा कई बेहतरीन फिल्मों से बतौर सहायक निर्देशक जुड़ चुके थे। उन्होंने मनोज कुमार की फिल्म 'पूरब और पश्चिम' के अलावा 'यादगार', 'रोटी कपड़ा मकान' जैसी फिल्मों में भी सहायक निर्देशक की भूमिका निभाई। इसके अलावा चंद्रा ने बंगाली फिल्मों में भी हाथ आजमाया था। वह हमेशा यही कहते थे कि जनता आजीवन उन्हें 'डॉन' के लिए याद रखेगी।
आदर्श
मनोज कुमार को अपना गुरू मानते थे चंद्रा
बहुत कम लोगों को पता है कि चंद्रा अपना फिल्मी गुरु निर्माता, निर्देशक, अभिनेता मनोज कुमार को मानते थे। मनोज की ही फिल्म 'रोटी कपड़ा और मकान' के सेट पर 'डॉन' का बीज बोया गया था। साल 2006 में जावेद अख्तर के बेटे फरहान ने 'डॉन' का रीमेक शाहरुख खान के साथ बनाया तो वह भी सुपरहिट रहा और 2011 में रिलीज इसका सीक्वल भी सुपरहिट रहा। फरहान ने अपनी पहली फिल्म के प्रीमियर पर चंद्रा को भी बुलाया था।
नापसंद
'डॉन' के रीमेक के पक्ष में नहीं थे चंद्रा
प्रीमियर के दौरान जब 'डॉन' खत्म हुई तो शाहरुख ने कहा भी कि ओरिजनल तो हमेशा ओरिजनल ही होती है। चंद्रा बारोट ने भी तब बातचीत के दौरान यही कहा था कि कालजयी फिल्मों के रीमेक नहीं बनने चाहिए। वह 'डॉन' के रीमेक के पक्ष में नहीं थे, लेकिन वह ये भी बताने से नहीं चूके कि उनकी फिल्म 'डॉन' सलीम-जावेद ने लिखी थी और ये उनका बड़प्पन है कि इसके रीमेक से पहले उन्होंने मुझसे अनुमति मांगी।