41 साल बाद अमिताभ का खुलासा, बताया- क्या है फिल्म 'डॉन' के टाइटल की कहानी
क्या है खबर?
आपको अमिताभ बच्चन का बहुत फेमस गाना 'खई के पान बनारस वाला' याद होगा ना! यह गाना था फिल्म 'डॉन' का।
गाने के साथ-साथ फिल्म को भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। लगभग 41 साल पहले आई इस फिल्म को आज भी पसंद किया जाता है।
अब चार दशक बाद बिग-बी ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि इस फिल्म का नाम आखिर 'डॉन' पड़ा कैसे?
खुलासा
अपने ब्लॉग में बिग-बी ने लिखा ये
दरअसल, रविवार को 'डॉन' की रिलीज की 41वीं वर्षगांठ मनाईं। इस अवसर पर अमिताभ ने एक ब्लॉग लिखा।
बिग-बी ने लिखा, "डॉन एक ऐसा नाम था जिसे मार्केट में किसी ने भी स्वीकृत नहीं किया था। उन्होंने यह कभी नहीं समझा कि इसका क्या मतलब है। उन्हें कभी यह भी नहीं लगा कि 'डॉन' जैसा शीर्षक हिंदी फिल्म के लिए हो सकता है।"
आगे बिग-बी ने लिखा, "सच कहा जाए..तो कई लोगों के लिए यह एक हास्यप्रद शीर्षक था।"
डर
एक बनियान ब्रांड का भी नाम था 'डॉन'
उन्होंने यह भी लिखा, फिल्म का शीर्षक सुनने में एक अंडरगारमेंट ब्रांड के जैसा लग रहा था।
अमिताभ ने लिखा, "उस समय एक मशहूर ब्रांड के बनियान का नाम भी 'डॉन' था। मार्केट में जब लोग उस बनियान का नाम लेते थे तो सुनने में वह बिल्कुल फिल्म के शीर्षक 'डॉन' के जैसा ही लगता था और ऐसे में फिल्म को यह शीर्षक देना जो किसी अंडरगारमेंट को व्यक्त कर रहा है, इसमें थोड़ा सा भय था।"
कारण
अमिताभ ने किया बड़ा खुलासा
अपने ब्लॉग में अमिताभ ने खुलासा किया, उस वक्त आई हॉलीवुड फिल्म 'गॉडफादर' के बाद ही 'डॉन' शब्द को प्रचार मिला और लोंगो द्वारा इसे सम्मान भाव से इसे स्वीकार किया है।
अमिताभ ने आगे लिखा, "बहुत बाद में 'गॉडफादर' सीरीज़ आने के बाद इस शब्द को सम्मान दिया गया। लेकिन शुरुआती दौर में इसे सिर्फ हास्य के रूप में देखा जाता था।"
फिल्म
साल 1978 में आई थी 'डॉन'
मालूम हो साल 1978 में आई एक्शन थ्रिलर फिल्म की कहानी को सलीम खान-जावेद अख्तर ने मिलकर लिखा था।
'डॉन' को नरीमन ईरानी ने प्रोड्यूस किया और चंद्र बरोट ने इसे अपना निर्देशन दिया था।
फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा जीनत अमान, प्राण, इफ्तेखार, हेलेन, ओम शिवपुरी, सत्येन्द्र कपूर और पिंचू कपूर ने भी काम किया था।
'डॉन' के अडेप्टेशन पर 'डॉन' और 'डॉन 2' आ चुकी हैं जिसमें बतौर अभिनेता शाहरुख खान थे।