Page Loader
'KBC 15': इस बार शो में होंगे ये बदलाव, जानिए कौन करता है सवालों को तैयार
'KBC 15' में इस बार क्या कुछ होगा नया (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sonytvofficial)

'KBC 15': इस बार शो में होंगे ये बदलाव, जानिए कौन करता है सवालों को तैयार

लेखन मेघा
Aug 13, 2023
03:21 pm

क्या है खबर?

अमिताभ बच्चन एक बार फिर 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन के साथ छोटे पर्दे पर वापसी के लिए तैयार है। कल यानी 14 अगस्त से शुरू हो रहे 'कौन बनेगा करोड़पति 15' में इस बार कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। ऐसे में क्या कभी आपने सोचा है कि शो में पूछे जाने वाले सवाल को कैसे तैयार किया जाता है और क्या अमिताभ पहले से जवाब जानते हैं? आइए आज शो से जुड़ी कुछ बातें जानते हैं।

विस्तार

ऐसे तैयार होते हैं सवाल

अमिताभ हॉटसीट पर बैठने वाले हर प्रतिभागी से सवाल पूछते हैं, जो उन्हें एक से दूसरे पड़ाव की ओर ले जाने में मदद करते हैं। हालांकि, इन सवालों को तैयार करने के पीछे अमिताभ का कोई हाथ नहीं होता, बल्कि शो के निर्माता सिद्धार्थ बसु और उनकी टीम मिलकर इन्हें तैयार करती है। दरअसल, सिद्धार्थ निर्माता होने से साथ-साथ एक महान क्वीज मास्टर भी हैं, जो हर पैरामीटर को ध्यान में रखकर ही सवालों को तैयार करते हैं।

विस्तार

इस बार शो में ये चीजें होंगी नई

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के निर्माताओं ने 15वें सीजन में सेट को और भी आकर्षक बनाने के लिए नए तरीके से डिजाइन किया है। दरअसल, दर्शक को सेट 'एक्स' के रूप में दिखेगा, जो पहले से एकदम नया लगेगा। इसके साथ ही शो में एक नई लाइफलाइन को भी शामिल किया जा रहा है। हालांकि, यह बात अभी साफ नहीं हुई कि पहले वाली लाइफलाइन को हटा दिया जाएगा या फिर प्रतिभागियों को दोनों का लाभ मिलेगा।

विस्तार

'KBC' की धुन भी बदली गई

इस बार सबसे बड़ा बदलाव 'KBC' की वर्षों पुरानी धुन में किया जा रहा है। IANS को सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार 'KBC' की धुन में बांसुरी, सितार जैसे नए वाद्ययंत्र को शामिल किया गया है। इसके अलावा अमिताभ के 'डुगडुगी जी' कहे जाने वाले टाइमर को भी बदला जा रहा है। साथ ही शो को 5 जीबी स्पीड से अपग्रेड किया गया है और अमिताभ का लुक भी पहले से थोड़ा अलग दिखेगा।

विस्तार

लाइन भूलने के डर से 3 घंटे पहले सेट पर आते हैं अमिताभ

अभिषेक बच्चन ने हाल ही में बताया कि अमिताभ वर्षों से शो का हिस्सा होने के बाद भी 3 घंटे पहले सेट पर पहुंचते हैं और हफ्ते में 6 दिन काम करते हैं। अभिषेक का कहना था कि शूटिंग 11 बजे शुरू होती है, लेकिन वह सुबह 7:30 बजे सेट पर पहुंच जाते हैं क्योंकि उन्हें डर लगा रहता है। दरअसल, अमिताभ का कहना होता है कि वह कुछ भूल जाएंगे इसलिए अभ्यास करने के लिए पहले चले जाते हैं।

जानकारी

कल 9 बजे होगा प्रीमियर

'कौन बनेगा करोड़पति 15' के रजिस्ट्रेशन अप्रैल में शुरू हुए थे। अब इसका प्रीमियर 14 अगस्त को 9 बजे सोनी टीवी पर होगा। बता दें कि अमिताभ पहले सीजन से ही शो का हिस्सा है। हालांकि, तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था।