सिद्धार्थ बसु बोले- 'दस का दम' होस्ट करने के बाद बदली थी सलमान खान की छवि
क्विज मास्टर और टीवी निर्माता सिद्धार्थ बसु प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखने से पहले 'क्विज टाइम' जैसे शो को होस्ट करने के लिए जाने जाते हैं। वह 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के निर्माता हैं और हाल ही में उन्होंने शो में अमिताभ बच्चन और शाहरुख के होस्ट करने के अलग-अलग तरीके के बारे में बात की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सलमान खान की छवि 'दस का दम' का होस्ट बनने के बाद बदली थी।
'KBC' ने बदल दी थी सबकी जिंदगी
लल्लनटॉप के साथ बातचीत के दौरान सिद्धार्थ ने बताया कि जब होस्ट बनाने के लिए अमिताभ का नाम सामने आया था तो वह हैरान रह गए थे। कहा जाता है कि यह शो उस समय अमिताभ को ऑफर किया गया था, जब वह वित्तीय संकट से जूझ रहे थे। ऐसे में इसे उनके करियर को नई उड़ान देने का श्रेय दिया जाता है। सिद्धार्थ ने कहा, "शो ने हमारे ही नहीं, टीवी इंडस्ट्री और अमिताभ की जिंदगी को बदल दिया।"
लोगों में दिखती थी 'KBC' के प्रति दीवानगी
'कौन बनेगा करोड़पति' की शुरुआत साल 2000 में हुई थी और हाल ही में इसका 14वां सीजन आया था। शाहरुख द्वारा होस्ट किए गए तीसरे सीजन को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी सीजन अमिताभ ने होस्ट किए हैं। सिद्धार्थ ने दर्शकों में शो के प्रति दीवानगी को याद करते हुए कहा, "जब शो का समय होता था तो हर रास्ता खाली हो जाता था। रेस्टोरेंट खाली हो जाते थे और हर घर से वही संगीत सुनाई देता था।"
शाहरुख और अमिताभ में क्या था अंतर
सिद्धार्थ से 'कौन बनेगा करोड़पति' के होस्ट के रूप में बिग बी और शाहरुख खान के बीच के अंतर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दोनों के साथ काम करने का अनुभव बढ़िया था और दर्शक उन्हें पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, "शाहरुख बिना पूर्व विचार के सोचते थे और स्वाभाविक रूप से बहुत मजाकिया थे। रवैया के हिसाब से लोग अमित जी के पास हाथ जोड़कर पैरों में आते थे और शाहरुख को खुले हाथों से मिलते थे।"
सलमान के साथ जनता का अलग कनेक्शन
सलमान के बारे में बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि उनका जनता के साथ एक अलग कनेक्शन था, जो इसे खास बनाता था। उन्होंने कहा, "सलमान का दर्शकों के साथ अलग कनेक्ट है। हमने जब दस का दम किया तो उनकी बैड ब्वॉय वाली छवि जनता के बीच बदल गई।" उन्होंने कहा, "सलमान बड़े ही दिलदार हैं। वह सच में ख्याल रखते हैं इसलिए उनके साथ कनेक्शन ही कुछ और है। लोग भी उन्हें वैसे ही स्वीकार करते हैं।"
शो के आए थे 3 सीजन
'दस का दम' के 3 सीजन आए थे, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया था। शो की शुरुआत जून 2008 में हुई थी तो इसका आखिरी सीजन सितंबर 2018 में आया था। इस शो से सोनी टीवी को रेटिंग में तीसरा स्थान मिला था।
सितारों की आगामी परियोजनाएं
शाहरुख जल्द ही एटली की 'जवान' में नयनतारा के साथ नजर आने वाले हैं तो राजकुमार हिरानी की 'डंकी' में उनकी जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है। अमिताभ प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ 'कल्कि 2898 AD' का हिस्सा हैं। इसके अलावा वह 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में भी नजर आएंगे। सलमान की बात करें तो वह दिवाली के मौके पर 'टाइगर 3' लेकर आ रहे हैं और इसके बाद 'टाइगर वर्सेज पठान' में शाहरुख संग दिखाई देंगे।