
अमिताभ बच्चन चोट से उबरने के बाद काम पर लौटे, जल्द शुरू करेंगे शूटिंग
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन बीते दिनों हैदराबाद में फिल्म 'प्रोजेक्ट K' की शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए थे, जिसके बाद फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया था।
हालांकि, अब बच्चन के प्रशंसकों के लिए खुशखबरी है।
दरअसल, अभिनेता चोट से उबरने के बाद काम पर वापस लौट आए हैं। उन्होंने इस खबर की जानकारी अपने ब्लॉग के जरिए दी है।
ऐसे में उम्मीद है कि 'प्रोजेक्ट K' की शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है।
फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे अमिताभ
अमिताभ को बीते दिनों उनकी फिल्म 'प्रोजेक्ट K' की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी। यह हादसा एक्शन सीन करते वक्त हुआ था, जिससे उनकी पसलियों में फ्रैक्चर आ गया।
काम के मोर्चे पर बात करें तो अमिताभ आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
वह 'प्रोजेक्ट K' में दीपिका पादुकोण और प्रभास के साथ दिखाई देंगे। इसके अलावा बिग बी टाइगर श्रॉफ की 'गणपत', 'घूमर', 'द इंटर्न' और 'सेक्शन 84' का भी हिस्सा हैं।