Page Loader
'कल्कि 2898 AD' की सफलता पर अमिताभ बच्चन ने जताया दर्शकों का आभार, साझा किया पोस्ट
'कल्कि 2898 AD' की सफलता पर अमिताभ बच्चन ने जताया आभार (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@amitabhbachchanef)

'कल्कि 2898 AD' की सफलता पर अमिताभ बच्चन ने जताया दर्शकों का आभार, साझा किया पोस्ट

Jul 05, 2024
04:03 pm

क्या है खबर?

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में 'अश्वत्थामा' बनकर सबका दिल जीत रहे हैं। फिल्म में उनकी उम्दा अकादारी की खूब प्रशंसा हो रही है। अब अमिताभ ने 'कल्कि 2898 AD' की सफलता पर दर्शकों का आभार जताया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'कल्कि का सार भीतर और बाहर गूंजता है और मेरी हार्दित कृतज्ञता।' यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

कल्कि

प्रशंसकों ने जमकर की तारीफ

जैसे ही बिग बी ने पोस्ट साझा किया तो प्रशंसकों ने उत्साह जताते हुए उनकी तारीफ की। एक ने लिखा, 'आपसे बेहतर अश्वत्थामा का किरदार कोई नहीं निभा सकता था।' एक प्रशंसक ने लिखा, 'आप जैसा कोई नहीं है सर। जबरदस्त फिल्म।' 'कल्कि 2898 AD' में प्रभास, दीपिका पादुकोण, दिशा पाटनी और कमल हासन जैसे सितारों ने भी मुख्य भूमिका निभाई है। 'कल्कि 2898 AD' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट