Page Loader
बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ने पार किया 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा 
'कल्कि 2898 AD' बनी 400 करोड़ी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@amitabhbachchanef)

बॉक्स ऑफिस: फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ने पार किया 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा 

Jul 05, 2024
09:35 am

क्या है खबर?

नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे दिग्गज सितारों से सजी इस फिल्म को देश में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में भी खूब प्यार मिल रहा है। अब 'कल्कि 2898 AD' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। आइए जानते हैं दुनियाभर में फिल्म का क्या हाल है।

बॉक्स ऑफिस

'कल्कि 2898 AD' ने 8वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कल्कि 2898 AD' ने अपनी रिलीज के 8वें दिन यानी गुरुवार को 22.3 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 414.75 करोड़ रुपये हो गया है। महज 8 दिन में दुनियाभर में इस फिल्म ने 750 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। 600 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म में दिशा पाटनी भी हैं।

कल्कि

कुछ ऐसी है 'कल्कि 2898 AD' की कहानी

'कल्कि 2898 AD' की कहानी महाभारत काल में अश्वथामा (अमिताभ) को श्री कृष्ण द्वारा दिए गए श्राप और भगवान कल्कि की रक्षा के दायित्व से शुरू होती है। इसके बाद कहानी 6,000 साल आगे 2898 में पहुंचती है और दर्शकों को सर्वनाश के बाद की दुनिया के तीन शहरों काशी, शम्बाला और कॉम्प्लेक्स से परिचित कराती है। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी 5 भाषाओं में रिलीज हुई है।