Page Loader
'कल्कि 2898 AD' में अपने अवतार से होश उड़ाएंगे अमिताभ बच्चन, हो गया किरदार का खुलासा
'कल्कि 2898 AD' में ये दमदार किरदार निभाएंगे अमिताभ बच्चन (तस्वीर: एक्स/@Kalki2898AD)

'कल्कि 2898 AD' में अपने अवतार से होश उड़ाएंगे अमिताभ बच्चन, हो गया किरदार का खुलासा

Apr 21, 2024
08:51 pm

क्या है खबर?

'कल्कि 2898 AD' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। आए दिन इस फिल्म से जुड़ीं नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है। एक तो पहली बार इसके जरिए दीपिका पादुकोण और प्रभास की जोड़ी पर्दे पर आने वाली है, वहीं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन भी इसका हिस्सा हैं। अब फिल्म से उनके किरदार से भी पर्दा हट चुका है।

खुलासा

अश्वत्थामा का किरदार निभाएंगे अमिताभ

फिल्म का नया टीजर रिलीज किया गया है। इसमें सिर से पैर तक पट्टी बांधे अमिताभ बच्चन शिवलिंग के पास बैठे हुए हैं। वहां एक बच्चा आता है और उन पर तीर से प्रहार करता है, जिसके बाद वह पूछता है- क्या तुम मर नहीं सकते? क्या तुम भगवान हो? कौन हो तुम? फिर वह अपने चेहरे की पट्टी को हटाते हैं और बोलते हैं, 'द्वापर युग से मैं इस अवतार की प्रतीक्षा कर रहा हूं। द्रोणाचार्य का पुत्र, अश्वथामा।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए टीजर

नया पोस्टर

नाम से पहले सामने आई थी अमिताभ की नई झलक

फिल्म में अमिताभ के किरदार का नाम सामने आने से पहले इससे उनकी दूसरी झलक साझा की गई थी, जो मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। नए पोस्टर में वह पुराने मंदिर में बैठे नजर आ रहे थे और सूरज की रोशनी की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे थे। फिल्म में अमिताभ की आंखें सबका ध्यान खींच रही थीं। साझा किए गए पोस्टर में अमिताभ का चेहरा ढका हुआ था।

फिल्म

इतने भारी-भरकम बजट में बनी है 'कल्कि 2898 AD' 

यह साइंस फिक्शन फिल्म VFX से भरपूर होगी, जिसमें शानदार एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म 600 करोड़ रुपये के भारी बजट पर बनी है। इसे अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म में दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में हैं, वहीं दिग्गज अभिनेता कमल हासन इसमें मेहमान भूमिका में नजर आएंगे। बीते महीने मार्च में फिल्म से प्रभास का नया पोस्टर और उनके किरदार का खुलासा हुआ था। वह फिल्म में भैरवा की भूमिका निभाएंगे।

टीजर

पिछले साल रिलीज हुआ था फिल्म का टीजर

'कल्कि 2898 AD' का टीजर पिछले साल रिलीज किया गया था। इसमें दिखाया था कि कैसे दुनिया भर में चारों तरफ अंधेरे का राज कायम हो गया है। लोगों को कैद कर लिया गया है। बच्चे और बूढ़ों को भूखा रखा जा रहा है। लोगों के पास पीने को पानी तक नहीं है। ऐसे हालातों के बीच प्रभास मसीहा बने सबकी मदद करते नजर आते हैं। इस फिल्म को तेलुगु सिनेमा के जाने-माने निर्देशक नाग अश्विन ने बनाया है।