Page Loader
अमिताभ बच्चन ने 'कालीधर लापता' के लिए थपथपाई बेटे अभिषेक बच्चन की पीठ, जानिए क्या लिखा 
अमिताभ बच्चन ने की बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@amitabhbachchan)

अमिताभ बच्चन ने 'कालीधर लापता' के लिए थपथपाई बेटे अभिषेक बच्चन की पीठ, जानिए क्या लिखा 

Jul 06, 2025
08:56 pm

क्या है खबर?

अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों फिल्म 'कालीधर लापता' में नजर आ रहे हैं। उनकी यह फिल्म 4 जुलाई को ZEE5 पर रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके काम को काफी सराहा जा रहा है। अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'कालीधर लापता' के लिए बेटे अभिषेक की पीठ थपथपाई है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर अभिषेक की एक तस्वीर साझा की है। इसके साथ बिग बी ने अभिषेक की प्रशंसा की है। आइए जानें उन्होंने क्या कहा।

प्रशंसा

अभिषेक कभी हमारे दिलों में से लापता नहीं हो सकता- अमिताभ

अमिताभ ने लिखा, 'मेरे गौरव और मेरा असीमित प्यार... तुम कितनी खूबसूरती से अपनी शर्तों पर अपनी अच्छी तरह से योग्य तारीफ पा रहे हो और पहचान हासिल कर रहे हो। कालीधर लापता हो सकता है, लेकिन अभिषेक कभी नहीं हमारे दिलों में से।' 'कालीधर लापता' की बात करें तो इस फिल्म में अभिषेक के अलावा दैविक भगेला, मोहम्मद जीशान अय्यूब और निमरत कौर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म का निर्देशन मधुमिता ने किया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट