Page Loader
अमिताभ बच्चन की पहली गुजराती फिल्म 'फक्त पुरुषो माते' का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी 
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'फक्त पुरुषो माते' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: एक्स/@taran_adarsh)

अमिताभ बच्चन की पहली गुजराती फिल्म 'फक्त पुरुषो माते' का ट्रेलर जारी, जानिए कब रिलीज होगी 

Jul 30, 2024
06:20 pm

क्या है खबर?

अमिताभ बच्चन मौजूदा वक्त में फिल्म 'कल्कि 2898 AD' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। 600 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 632 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। अब अमिताभ फिल्म 'फक्त पुरुषो माते' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। यह 55 साल के करियर में उनकी पहली गुजराती फिल्म है। निर्माताओं ने अब फिल्म 'फक्त पुरुषो माते' का ट्रेलर सामने आ गया है।

फिल्म

23 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

ट्रेलर में अमिताभ को देख प्रशंसक उत्साहित हो गए हैं। यह फिल्म 23 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। अमिताभ के अलावा इस फिल्म यश सोनी, मित्रा गढ़वी, ईशा कंसारा और दर्शन जरीवाला जैसे सितारे भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। जय बोडस और पार्थ त्रिवेदी ने मिलकर इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। फिल्म के निर्माता आनंद पंडित और वैशाल शाह हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर