
अमिताभ बच्चन ने 'कल्कि 2898 AD' की सफलता पर दी प्रतिक्रिया, की प्रभास की तारीफ
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन इन दिनों नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में 'अश्वत्थामा' बनकर सबका दिल जीत रहे हैं।
फिल्म में उनकी उम्दा अकादारी की खूब प्रशंसा हो रही है। अब अमिताभ ने 'कल्कि 2898 AD' की सफलता पर दर्शकों का आभार जताया है।
निर्माताओं ने अमिताभ का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें बिग बी फिल्म की सफलता पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
इसके साथ उन्होंने प्रभास की जमकर तारीफ की।
बयान
बिग बी ने कही ये बात
अमिताभ ने कहा, "मैं उन सभी लोगों को आभार व्यक्त करने आया हूं, जिन्होंने कल्कि को सफल बनाने और इसकी तारीफ करने में मदद की। फिल्म ने जो इतना अच्छा प्रदर्शन किया है, वो मामूली बात नहीं है। प्रभास के लिए ये आम बात है, क्योंकि उनकी कई फिल्में 1,000 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाती हैं, लेकिन मेरे लिए ये खास है। मैं प्रशंसकों का ऋणी हूं।"
'कल्कि 2898 AD' ने अब तक 589.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Words of joy from the Legendary @SrBachchan sir about the gigantic success of #Kalki2898AD ❤️
— Kalki 2898 AD (@Kalki2898AD) July 17, 2024
#EpicBlockbusterKalki @ikamalhaasan #Prabhas @deepikapadukone @nagashwin7 @DishPatani @Music_Santhosh @VyjayanthiFilms @saregamaglobal @saregamasouth
pic.twitter.com/9Tc5br2PUO