
अमिताभ बच्चन को अस्पताल से मिली छुट्टी, हुई एंजियोप्लास्टी
क्या है खबर?
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के प्रशंसक उस वक्त सकते में आ गए, जब बिग बी के अस्पताल में भरती होने की खबर आई।
दरअसल, अमिताभ को मुंबई के कोकीलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है।
अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक वह पहले से ठीक हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं।
ताजा खबर यह है कि अमिताभ को एंजियोप्लास्टी के बाद अमिताभ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
अमिताभ
घर लौट चुके हैं अमिताभ
ई-टाइम्स को एक सूत्र ने बताया, "अमिताभ को सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एंजियोप्लास्टी के बाद उनको अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वह ठीक हैं। "
अमिताभ घर लौट चुके हैं और डॉक्टरों ने उन्हें घर में आराम करने की सलाह दी है।
बिग बी ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'सदैव कृतज्ञता में..।'
अमिताभ का यह पोस्टर वायरल होते ही उनके प्रशंसकों ने राहत की सांस ली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
T 4950 - in gratitude ever ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 15, 2024