'चेहरे' की स्क्रिप्ट सुनने के बाद अमिताभ ने बिना फीस लिए फिल्म में किया काम- प्रोड्यूसर
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हाल में अपनी बुहचर्चित फिल्म 'चेहरे' को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। यह फिल्म 27 अगस्त को देशभर में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वह एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है। खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए मेगास्टार अमिताभ ने कोई फीस नहीं ली है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने किया खुलासा
इस फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने खुलासा करते हुए बताया है कि अमिताभ ने फिल्म के लिए फीस लेने से इनकार कर दिया था। कहा जाता है कि अमिताभ को फिल्म की स्क्रिप्ट इतनी मजेदार लगी कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट के लिए मुफ्त में काम करने के लिए अपनी हामी भर दी। आनंद ने पीपिंगमून से बातचीत करते हुए कहा, "हमने अमित जी को फ्रेंडली अपीयरेंस क्रेडिट देने का फैसला किया है।"
चार्टर्ड प्लेन का भी अमिताभ ने किया भुगतान
आनंद ने बताया, "वह इतने प्रोफेशनल और कमिटेड थे कि उन्होंने यात्रा के लिए भी अपना पैसा खर्च किया है।" मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ ने यात्रा के लिए इस्तेमाल की गई चार्टर्ड प्लेन का भुगतान किया था। इस चार्टर्ड प्लेन को फिल्म की शूटिंग के लिए इंटरनेशनल लोकेशंस पर जाने के लिए इस्तेमाल किया गया था। फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है। आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
ऐसी होगी फिल्म 'चेहरे'
फिल्म में पहली बार अमिताभ और इमरान खान स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। इसमें रिया चक्रवर्ती , सिद्धांत कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, रघुवीर यादव और अन्नू कपूर जैसे कलाकार दिखेंगे। इस फिल्म में अमिताभ एक रिटायर्ड वकील की भूमिका में दिखेंगे, जबकि इमरान बिजनेसमैन का किरदार निभाएंगे। फिल्म की कहानी एक दोस्तों के ग्रुप की होगी। इनमें से कुछ रिटायर्ड वकील हैं। ये सभी शिमला के एक बंगले पर मिलते हैं और वहां एक साइकोलॉजिकल गेम खेलते हैं।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अमिताभ
मेगास्टार अमिताभ की इस साल कई फिल्में रिलीज हो सकती हैं। अमिताभ को अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', नागराज मंजुले की 'झुंड़' और राम्या कृष्णनन के साथ 'तेरा यार हूं मैं' में भी देखा जाने वाला है। इसके अलावा 'आंखे 2' में भी वह अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। फिल्मों के अलावा अमिताभ 'कौन बनेगा करोड़पति (KBC)' के 13वें सीजन को लेकर चर्चा में हैं। टीवी शो में होस्ट के रूप में अमिताभ को अच्छी लोकप्रियता मिली है।