फिल्म 'चेहरे' का नया ट्रेलर रिलीज, अनोखे अंदाज में दिखे इमरान और रिया

अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल में अमिताभ अपनी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'चेहरे' को लेकर लाइम लाइट में रहे हैं। एक दिन पहले ही इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है। यह फिल्म 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब इस फिल्म का एक नया ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ट्रेलर में अमिताभ के साथ इमरान खान और रिया चक्रवर्ती की झलक देखने को मिली है।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म का यह ट्रेलर शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'अमिताभ और इमरान की 'चेहरे' का नया ट्रेलर जारी हो गया है। टीम 'चेहरे' ने नए डायलॉग से सजे इस ट्रेलर को साझा किया है। फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है। फिल्म 27 अगस्त को सिनेमाघरों में आने वाली है।' इमरान और रिया ट्रेलर में गजब अंदाज में दिखे हैं।
AMITABH - EMRAAN: 'CHEHRE' NEW TRAILER DROPS... Team #Chehre unveils the new dialogue trailer, featuring #AmitabhBachchan and #EmraanHashmi... Directed by Rumy Jafry... Produced by @anandpandit63 and Saraswati Entertainment P Ltd... In *cinemas* on 27 Aug 2021. pic.twitter.com/W7kZxJv6EY
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 13, 2021
23 सेकेंड का ट्रेलर दर्शकों को फिल्म देखने के लिए जरूर प्रेरित करेगा। इसमें अमिताभ के डायलॉग को खूब पसंद किया जा रहा है। इस ट्रेलर की शुरुआत अमिताभ की दमदार आवाज से होती है। ट्रेलर में अमिताभ कहते दिखे हैं, "महफिल में जलाते हैं दीया दूसरे लोग, लेते हैं उजालों का मजा दूसरे लोग, मुजरिम कभी पकड़े नहीं जाते, लेकिन पाते हैं अदालत से सजा दूसरे लोग।" इस डायलॉग के साथ ट्रेलर में कई दृश्यों को फिल्माया गया है।
ट्रेलर के डायलॉग के अलावा इसके दृश्य काफी रोमांचकारी हैं। ट्रेलर की शरुआत में कुछ लोग शराब पीते हुए दिखे हैं। इसके बाद इमरान का इंटेंस लुक सामने आया है। ट्रेलर देखने से पता चलता है कि फिल्म में इमरान और अमिताभ के बीच एक अलग समीकरण देखने को मिलेगा। इसमें रिया एक जगह कमरे में मोमबत्ती जलाती हुई दिखी हैं। इसके बाद उनके और इमरान के बीच एक इंटीमेट सीन को दिखाया गया है।
फिल्म में पहली बार अमिताभ और इमरान स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। इसमें रिया, सिद्धांत कपूर, क्रिस्टल डिसूजा, रघुवीर यादव और अन्नू कपूर जैसे कलाकार दिखेंगे। इस फिल्म में अमिताभ एक रिटायर्ड वकील की भूमिका में दिखेंगे, जबकि इमरान बिजनेसमैन का किरदार निभाएंगे। फिल्म की कहानी एक दोस्तों के ग्रुप की होगी। इनमें से कुछ रिटायर्ड वकील हैं। ये सभी शिमला के एक बंगले पर मिलते हैं और वहां एक साइकोलॉजिकल गेम खेलते हैं।