अमिताभ बच्चन की ठंडे बस्ते में पड़ी 'शूबाइट' जल्द होगी रिलीज? निर्देशक ने किया ये खुलासा
क्या है खबर?
बॉलीवुड में हर साल कई फिल्मों का निर्माण होता है, जिनमें से कुछ रिलीज होकर दर्शकों के बीच पहुंच जाती हैं तो कुछ ठंडे बस्ते में चली जाती हैं।
ऐसी ही एक फिल्म है शूजित सरकार की 'शूबाइट', जिसमें अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। 2012 में फिल्म पूरी होने के बाद भी अधर में लटकी है।
हालांकि, अब इतने सालों बाद फिर उम्मीद जगी है कि निर्माता सभी विवाद को दूर कर जल्द इसे रिलीज कर सकते हैं।
प्रशंसा
शूजित ने की अमिताभ बच्चन की तारीफ
हाल ही में मिड-डे के साथ बातचीत में शूजित ने अपनी इस डिब्बा बंद फिल्म को अपने दिल के करीब बताया।
उन्होंने कहा, "शूबाइट मिस्टर बच्चन के साथ मेरा पहला सहयोग था। काश मैं आपको दिखा पाता कि कैसे बच्चन सर इस किरदार में पूरे दिल से ढल गए थे।"
निर्देशक का कहना है कि अभिनेता अपने डायलॉग बोलने के अंदाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन 'शूबाइट' में वह बातूनी व्यक्ति नहीं हैं। इसमें सिर्फ उनकी भावनाएं दिखेंगी।
रिलीज
फिल्म रिलीज करने की कोशिश में जुटे हैं शूजित
शूजित ने बताया कि वह फिल्म रिलीज हो सके इसलिए इसको लेकर हुई कानूनी समस्याओं को सुलझाने की दिशा में काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "हम चीजों को सुलझाने के लिए मेहनत कर रहे हैं, लेकिन यह मुश्किल है। मुझे उम्मीद है कि इसका समाधान निकलेगा और हम इसे रिलीज कर पाएंगे।"
सूत्र का कहना है कि फिल्म के अधिकार डिज्नी और फॉक्स के पास हैं। ऐसे में तय नहीं है कि फिल्म OTT या सिनेमाघरों, कहां पर आएगी।
विवाद
फिल्म की कहानी को लेकर है विवाद
2020 में रिपोर्ट्स में कहा गया था कि शूजित की 'शूबाइट' कभी रिलीज नहीं हो पाएगी।
फिल्म के मूल निर्माता शैलेन्द्र सिंह का दावा है कि उन्होंने बूढ़े व्यक्ति जॉनी डिसूजा की कहानी लिखी थी कि कैसे वह अपनी बीमार पत्नी से मिलने जाता है। यह घटना लगभग 13 साल पहले हुई थी और बच्चन को इसमें लिया गया था।
उन्होंने निर्माता रॉनी स्क्रूवाला और शूजीत पर उनकी कहानी चुराने और नाम बदलने का आरोप लगाया, जिसको लेकर विवाद है।
जानकारी
2 फिल्मों में काम कर चुके हैं अमिताभ और शूजित
अमिताभ 2015 में दीपिका पादुकोण के साथ शूजित की फिल्म 'पीकू' में नजर आए थे। इसके बाद 2020 में उन्होंने फिल्म 'गुलाबो सिताबो' में काम किया था, जिसमें आयुष्मान खुराना शामिल थे। 'पीकू' सोनी लिव और 'गुलाबो सिताबो' अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
आगामी फिल्में
अमिताभ और शूजित की आने वाली फिल्में
अमिताभ अब नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में नजर आएंगे, जिसमें प्रभास, दीपिका और कमाल हासन शामिल हैं। इस फिल्म की रिलीज तारीख 9 मई तय है, जिसमें फेरबदल होने की संभावना है।
अमिताभ, रिभु दासगुप्ता की फिल्म 'सेक्शन 84' का भी हिस्सा हैं, वहीं उनके पास फिल्म 'बटरफ्लाय' और 'द उमेश क्रॉनिकल्स' भी है।
इसके अलावा शूजित ने हाल ही में अभिषेक बच्चन के साथ एक फिल्म का ऐलान किया है, जिसका अभी नाम नहीं है।