
'गुलाम' की शूटिंग के दौरान आमिर थे रानी मुखर्जी का क्रश, अभिनेत्री का खुलासा
क्या है खबर?
रानी मुखर्जी अपने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री रही हैं। उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्मों की सौगात दी है। हाल में वह अपनी फिल्म 'बंटी और बबली 2' को लेकर चर्चा में रही हैं।
यह फिल्म 19 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
रानी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए रणवीर सिंह के शो 'द बिग पिक्चर' में नजर आएंगी। शो के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म 'गुलाम' की शूटिंग के दौरान अभिनेता आमिर खान उनके क्रश थे।
प्रोमो
कलर्स टीवी ने जारी किया प्रोमो
'बंटी और बबली 2' को प्रमोट करने के लिए रानी सैफ अली खान के साथ शो में शिरकत करती नजर आएंगी। 'द बिग पिक्चर' का प्रसारण कर्लस टीवी पर होता है।
कर्लस टीवी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें रानी के साथ सैफ नजर आए हैं। शो के एक एपिसोड में वह अपने पुराने दिनों के किस्से सुनाते हुए नजर आएंगी।
इसी दरमियान उन्होंने एक अहम खुलासा किया है।
वाकया
'गुलाम' की शूटिंग के दौरान बहुत नर्वस थीं रानी
रानी ने रणवीर को बताया कि 'गुलाम' की शूटिंग के दौरान आमिर पर उनका कैसा क्रश था। उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान बहुत नर्वस होने की बात भी स्वीकार की है।
उन्होंने कहा, "मैंने आमिर से 'गुलाम' के दौरान और 'कुछ कुछ होता है' की शूटिंग के समय शाहरुख खान से बहुत कुछ सीखा है। मुझे गर्व होता है कि मैंने आमिर और शाहरुख के साथ इतना सारा काम किया है।"
एपिसोड
6-7 नवंबर के एपिसोड में दिखेंगी रानी
शो के प्रोमो में रानी, रणवीर और सैफ को मस्ती करते हुए देखा गया है। जिस एपिसोड में रानी नजर आएंगी, उसका प्रसारण 6-7 नवंबर को रात 8 बजे होगा।
कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, 'रणवीर और रानी ने रीक्रिएट किया 'कुछ कुछ होता है' के हसीन पल 'द बिग पिक्चर' पर। देखिए 'द बिग पिक्चर', एक अनोखा क्विज शो 6-7 नवंबर को रात 8 बजे सिर्फ कलर्स टीवी पर।'
फिल्म
ऐसी है 'बंटी और बबली 2'
सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ भी फिल्म में दिखेंगे। यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी पुलिस वाले की भूमिका में दिखेंगे।
रानी विम्मी त्रिवेदी नामक हाउस वाइफ का किरदार अदा कर रही हैं। वहीं, सैफ रानी के पति राकेश त्रिवेदी के रूप में नजर आएंगे।
यह 2005 में आई 'बंटी और बबली' का सीक्वल है, जिसमें अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय भी दिखाई दी थीं। फिल्म का गाना 'कजरा रे' फेमस हुआ था।