Page Loader
सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म 'बंटी और बबली 2' का ट्रेलर जारी
सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत और शरवरी

सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म 'बंटी और बबली 2' का ट्रेलर जारी

Oct 25, 2021
02:42 pm

क्या है खबर?

सैफ अली खान और रानी मुखर्जी काफी समय से फिल्म 'बंटी और बबली 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म बनकर तैयार है और जल्द रिलीज होने वाली है। फिल्म 19 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी वाघ भी फिल्म में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी है। फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है और इसकी पहली कड़ी से आगे की कहानी को फिल्माया गया है।

ट्विटर पोस्ट

यशराज फिल्म्स ने शेयर किया ट्रेलर

यशराज फिल्म्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। यशराज फिल्म्स ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'दो से भले चार। बंटी और बबली वापस आ गए हैं, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ। इसका ट्रेलर जारी हो गया है। यशराज फिल्म्स के साथ 'बंटी और बबली 2' का जश्न मनाएं 19 नवंबर को केवल अपने नजदीकी सिनेमाघरों में।' फिल्म के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए फिल्म का ट्रेलर

ट्रेलर

ट्रेलर में नजर आया बंटी और बबली का डबल धमाका

ट्रेलर में रानी और सैफ अनोखे अंदाज में नजर आए हैं। इस फिल्म में दर्शकों को डबल धमाका देखने को मिलेगा। 'बंटी और बबली' में सैफ को बंटी के किरदार में देखा गया था। वहीं, रानी बबली की भूमिका में नजर आई थीं। अब इसकी अगली कड़ी में ये दोनों कलाकार सामान्य जिंदगी जीना शुरू कर देते हैं। इस बार फिल्म में बंटी और बबली के रूप में सिद्धांत और शरवरी ने जबरदस्त एंट्री मारी है।

लुक

सिद्धांत और शरवरी के बोल्ड लुक ने खींचा ध्यान

फिल्म में पंकज त्रिपाठी पुलिस वाले की भूमिका में दिखेंगे। रानी विम्मी त्रिवेदी नामक हाउस वाइफ का किरदार अदा कर रही हैं। वहीं, सैफ रानी के पति राकेश त्रिवेदी के रूप में नजर आएंगे। रानी और सैफ की शारीरिक संरचना बदली हुई दिखी है। ट्रेलर में एक जगह रानी कहती हैं, "दिखा देंगे हम सभी को कि कमीने हम आज भी उतने ही हैं।" ट्रेलर में सिद्धांत और शरवरी के बोल्ड लुक ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

ऑरिजनल फिल्म

2005 में आई थी 'बंटी और बबली'

फिल्म को वरुण एस शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। 'बंटी और बबली' को शाद अली ने डायरेक्ट और आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था। इसमें लीड किरदार में रानी के साथ अभिषेक बच्चन दिखे थे। इसकी कहानी से लेकर गाने तक को पसंद किया गया था। यह 2005 की सबसे हिट फिल्मों में से एक रही थी। इसमें गेस्ट अपीरियंस के तौर पर अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय भी दिखाई दी थीं। फिल्म का गाना 'कजरा रे' फेमस हुआ था।