लॉस एंजिल्स का हाल देख प्रीति जिंटा बोलीं- यहां आसमान से राख गिर रही है
क्या है खबर?
अमेरिका के लॉस एंजिल्स और उसके आसपास के जंगलों में लगी भीषण आग से अब तक कम से कम एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। कई मकान, इमारतें और संरचनाएं जलकर खाक हो चुकी हैं।
तेज हवाओं की वजह से आग पर काबू पाना बेहद मुश्किल साबित हो रहा है।
हाल ही में अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने इस स्थिति पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर अपना दुख जाहिर किया।
पोस्ट
कभी सोचा नहीं था कि ये मंजर देखने को मिलेगा- प्रीति
प्रीति ने एक्स पर लिखा, 'कभी नहीं सोचा था कि ऐसा दिन देखूंगी, जब लॉस एंजिल्स में हमारे आपस के इलाकों में आग लग जाएगी। मेरे दोस्तों और परिवारों का या तो अपना घर खाली करना पड़ा है या हाई एलर्ट पर रखा गया है। धुएं के रंग के आसमान से बर्फ की तरह राख गिर रही है। इस बात का डर है कि अगर ये हवा थमी नहीं तो क्या होगा, क्योंकि साथ में छोटे बच्चे और दादा-दादी हैं।'
आहत
आसपास की तबाही देख दुखी हैं प्रीति
प्रीति आगे लिखती हैं, 'मैं अपने आसपास की तबाही देखकर बहुत दुखी हूं। साथ ही भगवान की शुक्रगुजार भी हूं कि हम अभी सुरक्षित हैं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उन लोगों के साथ हूं, जिन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा है और जो आग में अपना सबकुछ गंवा चुके हैं। उम्मीद है कि हवा जल्द ही धीमी हो जाए और आग पर काबू पा लिया जाए।'
बता दें कि शादी के बाद प्रीति लॉस एंजिल्स में ही बस गई थीं।
दुखी
प्रियंका भी हुई थीं धधकती आग से परेशान
प्रीति से पहले अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी लॉस एंजिल्स में लगी आग को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था। उन्होंने अपने घर से आग का खौफनाक मंजर प्रशंसकों को दिखाकर दुख और चिंता जाहिर की थी।
प्रियंका ने उन लोगों के लिए चिंता जताई थी, जिन्होंने आग में अपनी जान गंवाई।
बता दें कि प्रियंका अपने पति निक जोनस और बेटी मालती मारी जोनस के साथ लॉस एंजिल्स में रहती हैं।
घटना
कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग में अब तक कितनी मौत?
कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के 6 जंगलों में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। इस त्रासदी में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से ज्यादातर की पहचान तक नहीं हो पाई है। आग से 12,000 से अधिक इमारतें, सैकड़ों वाहन और संपत्तियां नष्ट हो चुकी हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 5 दिन से लगी आग 50,000 एकड़ में फैल चुकी है, जिसमें से 39,000 एकड़ का इलाका पूरी तरह राख हो गया है।