भारत में धूम मचाने को तैयार रैपर एमिनेम, इस दिन मुंबई में देंगे प्रस्तुति
क्या है खबर?
अमेरिकी रैपर, गीतकार और रिकॉर्ड निर्माता एमिनेम उर्फ मार्शल ब्रूस मैथर्स के प्रशंसक दुनियाभर में फैले हुए हैं। भारत में भी उनकी दीवानगी प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोलती है।
उन्होंने एक-दो नहीं, बल्कि 15 ग्रैमी पुरस्कार जीते हैं। इसके अलावा वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं।
अब एमिनेम के भारतीय प्रशंसकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, एमिनेम पहली बार भारत में धूम मचाने के लिए तैयार हैं।
टूर
3 जून को मुंबई में प्रस्तुति देंगे एमिनेम
एमिनेम ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने विश्व दौरे का ऐलान किया है, जिसकी शुरुआत 15 मार्च, 2025 से लॉस एंजिल्स से होगी और 22 जून, 2025 को वह मेलबर्न में अपने इस दौरे का समापन करेंगे।
इस बीच 3 जून, 2025 को एमिनेम मुंबई में प्रस्तुति देने जा रहा हैं। उन्होंने लिखा, 'इंतजार खत्म हुआ। आखिरकार 3 जून को अपने पहले इंडिया शो के लिए मुंबई आ रहा हूं, जो मेरे 2025 वर्ल्ड टूर का हिस्सा है।'
गाने
अभिनेता भी हैं एमिनेम
एमिनेम को 'मॉकिंगबर्ड', 'लूज योरसेल्फ', 'विदाउट मी', 'रैप गॉड', 'स्टेन', 'द रियल स्लिम शेडी' और 'नॉट अफ्रेड' जैसे गानों के लिए जाना जाता हैं।
रैपर होने के साथ-साथ एमिनेम एक जाने-माने अभिनेता भी हैं। साल 2002 में उनकी फिल्म '8 माइल' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।
इस फिल्म के जरिए उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसमें किम बेसिंगर, ब्रिटनी मर्फी और मेखी फिफर जैसे कलाकार भी नजर आए थे।