अमीषा पटेल की नए कलाकारों को खरी-खरी, बोलीं- पर्दे पर दम दिखाओ, इंस्टाग्राम पर नहीं
क्या है खबर?
अमीषा पटेल पिछली बार फिल्म 'गदर 2' में नजर आई थीं और उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अमीषा अपनी पेशेवर जिंदगी से कहीं ज्यादा अपनी बयानबाजी को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं और कई बार अपने बड़बोलेपन के चलते वह ट्रोल भी हो चुकी हैं।
हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने वाले नए कलाकारों को इंडस्ट्री में अपनी पांव जमाने और दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने के लिए कुछ सुझाव दिए।
दो टूक
कला से ज्यादा सोशल मीडिया पर लगा है आज के कलाकारों का ध्यान- अमीषा
इंडिया टुडे से हालिया बातचीत में अमीषा ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारा समय बहुत ज्यादा वास्तविक था। , हम जैसे कलाकार- चाहे वो शाहरुख खान हों, सलमान खान हों, मैं हूं, प्रीति जिंटा हों, रानी मुखर्जी हों या करीना कपूर हों, हम सभी का ध्यान इस बात पर था कि हम कैमरे के सामने क्या करते हैं। आज के कलाकार अपनी कला पर ध्यान देने के बजाय सोशल मीडिया पर अपनी छवि बनाए रखने में ज्यादा व्यस्त हैं।"
दिलचस्पी
अमीषा बोलीं- नई पीढ़ी के सितारों को पर्दे से ज्यादा प्रिय पार्टी है
अमीषा बातचीत में आगे कहती हैं, "आज की पीढ़ी इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोआर्स बढ़ाने को लेकर ज्यादा चिंतित है। यह सबसे बड़ी कमी है। वो इस लायक नहीं हैं, जिन्हें देखने के लिए दर्शक टिकट खरीदकर सिनेमाघरों की ओर दौड़े चले आएं। दरअसल, उनका पूरा ध्यान इंस्टा रील्स बनाने पर लगा है, जिनमें उनकी मेकअप वैन, वैनिटी वैन, स्टाइलिस्ट और क्रू या टीम को दिखाया जाता है। वे बड़े पर्दे से कहीं ज्यादा पार्टियों में मस्त रहते हैं।"
दावा
"हम आज भी दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने का दम रखते हैं"
अमीषा ने आगे कहा, "अब कलाकारों की प्राथमिकताएं बदल गई हैं, जिसका परिणाम बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों के प्रदर्शन से साफ है। हमने तब जो संघर्ष किया, उसी का नतीजा है कि सलमान, शाहरुख, सनी देओल, अक्षय कुमार, अजय देवगन, रानी, प्रीति, करीना और मैं आज भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने का दम रखते हैं। लोग आज भी हमें देखना चाहते हैं, क्योंकि हमने कभी पार्टी या कार्यक्रमों में दिखने पर इतना जोर नहीं दिया।"
तुलना
अमीषा ने अमिताभ और धर्मेंद्र का दिया उदाहरण
अमीषा यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने कहा, "अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र जैसे सितारों ने बिना सोशल मीडिया के इतना स्टारडम हासिल किया। तब भी लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते थे और आज भी उन्हें देखने के लिए टूट पड़ते हैं, क्योंकि वो चौबीसाें घंटे लाइमलाइट में नहीं रहते थे। असली सिनेमा यही है।"
अमीषा ने नए कलाकारों को सुझाव दिया कि धमाल मचाना है या दमखम दिखाना है तो रुपहले पर्दे पर दिखाओ ना कि इंस्टाग्राम पर।
जानकारी
अमीषा की आने वाली फिल्में
अमीषा की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह 'गदर 3' में नजर आ सकती हैं। 'हमराज 2' में भी उनके लौटने की खबरें तेज हैं। 'हतक' नाम की फिल्म में भी अमीषा मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इसमें वह पुलिस अधिकारी बनी हैं।