अमीषा पटेल बोलीं- आखिरी पल में बदला 'गदर 2' का क्लाइमैक्स, अब सब लिखित में होगा
क्या है खबर?
साल 2023 में 'पठान' से लेकर 'जवान' और 'एनिमल' समेत कई फिल्में रिलीज हुईं, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं।
इन्हीं में से एक थी फिल्म 'गदर 2', जिसने दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई की। इसी के साथ यह सनी देओल और अमीषा पटेल के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बन गई।
हाल ही में अमीषा ने इस फिल्म के क्लाइमैक्स और निर्देशक अनिल शर्मा के साथ हुए अपने विवाद पर बात की।
आइए जानें उन्होंने क्या कुछ कहा।
बयान
क्लाइमैक्स बदल दिया और मुझे कोई खबर नहीं
जार्प मीडिया के साथ हालिया इंटरव्यू में अमीषा ने 'गदर 2' के क्लाइमैक्स पर बात की।
उन्होंने कहा, "ऐन मौके पर निर्देशक ने फिल्म का क्लाइमैक्स बदल दिया। मुझसे वादा किया गया था और बताया गया था कि मैं क्लाइमेक्स में खलनायक को मारूंगी। हमारे बीच रचनात्मक मतभेद थे, क्योंकि क्लाइमैक्स मेरी जानकारी के बिना शूट किया गया था। अगर आपने गौर किया हो तो सनी ने भी किसी को नहीं मारा। ऐन मौके पर पूरा क्लाइमैक्स बदल गया।"
क्लाइमैक्स
"अगर क्लाइमैक्स पुराना वाला होता तो सब खुश होते"
अमीषा आगे कहती हैं, खलनायक को मारना उनके किरदार सकीना का अधिकार था और इसलिए मैं अनिल शर्मा की इस हरकत से नाराज थी। सनी से लेकिन फिल्म से जुड़ा हर सदस्य खुश होता अगर सकीना विलेन को मार डालती। इससे अच्छा बदला वो ले ही नहीं सकती थी। सकीना को अपने पिता की फांसी का बदला लेना था। खैर ये अतीत की बात है और अतीत को भूलकर आगे बढ़ना ही बेहतर होता है।
तालमेल
अनिल हमेशा मेरे लिए परिवार रहेंगे- अमीषा
बातचीत में अमीषा आगे कहती हैं, "मैं जानता हूं कि अनिल शर्मा मेरे प्रति स्नेह रखते हैं। मैं उन्हें 24-25 साल से जानती हूं। वह हमेशा मेरे लिए परिवार रहेंगे, लेकिन जब आपके साथ धोखा होता है तो निश्चित रूप से आप ठगा हुआ महसूस करते हैं, लेकिन फिर आप इससे उबर जाते हैं और अपने जीवन में आगे बढ़ जाते हैं।"
अमीषा ने आगे बताया कि वह 'गदर 3' का हिस्सा बनना चाहती हैं, लेकिन कुछ शर्तों पर।
शर्तें
इन शर्तों पर 'गदर 3' से जुड़ेंगी अमीषा
अमीषा बोलीं, "मैं इस शर्त पर 'गदर 3' करूंगी, अगर कहानी तारा और सकीना के इर्द-गिर्द घूमेगी, वहीं कही गईं बातों पर विश्वास नहीं करूंगी। सबकुछ कॉन्ट्रैक्ट के तहत होगा। 'गदर 2' जैसी गलती मैं फिर नहीं करना चाहती, इसलिए चाहती हूं कि फिल्म में अगर मैं काम करूंगी तो सबकुछ लिखित में हो। 'गदर 2' के दौरान मैंने यही सोचा था कि चलो एक रिश्ता है और हर कोई फिल्म के लिए अच्छा ही सोचेगा, लेकिन मैं गलत थी।"
जानकारी
'गदर 2' का बजट और कमाई
बता दें कि 'गदर: एक प्रेम कथा' साल 2001 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला। 2023 में इस फिल्म का सीक्वल आया था। फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 691 करोड़ रुपये कमाए थे।