'गदर 2': अमीषा पटेल सालों तक क्यों रहीं बॉलीवुड से दूर? खुद किया खुलासा
अमीषा पटेल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गदर 2' को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। इस फिल्म के जरिए वो लंबे वक्त बाद सिल्वर स्क्रीन पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगी। बता दें, अमीषा पिछले लंबे वक्त से इंडस्ट्री से दूर हैं। ऐसे में उनके प्रशंसकों के मन में अक्सर यह सवाल उठता है कि अमीषा ने अच्छी-खासी कामयाबी पाने के बावजूद फिल्मों से दूरी क्यों बनाई? अब खुद अमीषा ने इसके पीछे की वजह बताई है।
अब अच्छी कहानियां नहीं हैं- अमीषा
न्यूज 18 को अमीषा ने बताया, "फिल्म 'भूल भुलैया', 'हमराज', और 'हनीमून ट्रैवल' जैसे स्तर वाली फिल्में मैच करना बहुत मुश्किल है। उस समय में 'हनीमून ट्रैवल प्राइवेट लिमिटेड' जैसी फिल्में नहीं बनती थीं।" उन्होंने कहा, "आज के समय में फिल्मों में अच्छी कहानियां नहीं लिखी जा रही। बॉलीवुड में बीते कुछ समय में ऐसी फिल्में बनी हैं, जिन्हें याद नहीं रखा जा सकता है। मैं उम्मीद करती हूं कि 'गदर 2' के बाद मुझे कुछ अच्छे मौके मिलेंगे।"