
'गदर 2': अमीषा पटेल ने मंदिर के बाहर लोगों को बांटा खाना, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल की आने वाली फिल्म 'गदर 2' साल 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है।
अब इस बीच अभिनेत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मुंबई के एक मंदिर के बाहर लोगों को खाना बांटती नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को अमीषा ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर पर साझा किया है। इस दौरान अभिनेत्री ने अपने प्रशंसकों से भी मुलाकात की।
अमीषा
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
'गदर' बॉलीवुड की यादगार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का सीक्वल 'गदर 2' चर्चा में है।
फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसका निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है।
'गदर 2' की कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित होगी, जिसे पहले भाग के खत्म होने के 17 साल बाद सेट किया गया है।
इसमें तारा (सनी देओल) पाकिस्तान में फंसे अपने बेटे को बचाने के लिए सरहद पार करेंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Posted @withregram • @instantbollywood Beautifull sakina seen Distributing food at a temple this morning…
— ameesha patel (@ameesha_patel) June 22, 2023
.
.#amishapatel #instantbollywood #pb #pa pic.twitter.com/EhZXyo2CyM