Page Loader
अमीषा पटेल बोलीं- 'गदर 2' को गटर में ले जा रहे थे निर्देशक, हमने सुधारी गलतियां
'गदर 2' के निर्देशक अनिल शर्मा पर अमीषा पटेल ने निशाना

अमीषा पटेल बोलीं- 'गदर 2' को गटर में ले जा रहे थे निर्देशक, हमने सुधारी गलतियां

Jun 14, 2024
05:31 pm

क्या है खबर?

अमीषा पटेल इतना अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में नहीं रहतीं, जितना अपनी बयानबाजी को लेकर। जब से उन्होंने 'गदर 2' में काम किया है, वह लगातार फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा पर निशाना साधती रही हैं। अब एक बार फिर अभिनेत्री ने निर्देशक को लेकर बड़ी बातें बोल दीं। उन्होंने बताया कि अनिल ने फिल्म का बंटाधार कर दिया था, लेकिन उन्होंने सनी देओल के साथ मिलकर इसे बचा लिया। आइए जानते हैं क्या कुछ बोलीं अमीषा।

तारीफ

अमीषा ने खुद को बताया 'गदर 2' का निर्देशक

बॉलीवुड हंगामा से अमीषा ने कहा, "गदर 2 में मैंने और सनी ने कई बदलाव किए। कई बार सीन फिर से शूट किए। हमने अपनी तरफ से फिल्म की एडिटिंग की। जिस दिशा में यह फिल्म जा रही थी, हम उससे कतई खुश नहीं थे। हमारे लिए यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। मैं और सनी फिल्म से लगभग निर्देशक की तरह ही जुड़े हुए थे। हमने सीक्वेंस, गानों और कोरियोग्राफी तक में भी कई सुझाव दिए थे।"

श्रेय

अपने बिजनेस पार्टनर को दिया फिल्म बचाने का श्रेय

अमीषा आगे कहती हैं, "मैंने और सनी ने फिल्म में कई चीजें सुधारीं, ताकि ये वैसी बन पाए, जैसा इसे बनना चाहिए था। मिस्टर अनिल शर्मा के पास एक और छिपा हुआ एजेंडा था। वह 'गदर' बनाने से भटक रहे थे। मेरे बिजनेस पार्टनर कुणाल गूमर इसे सही रास्ते पर लेकर आए।" उन्होंने कहा, "शुक्र है कुणाल फिल्म से जुड़ गए। उन्होंने फिल्म को बचाने के लिए कदम नहीं उठाए होते तो सचमुच 'गदर 2' गटर में चली जाती।"

शर्त

'गदर 3' अपनी शर्तो पर करेंगी अमीषा

जब 'गदर 3' पर बात की गई तो उन्होंने कहा, "मुझे फिलहाल यह नहीं पता कि मैं इसका हिस्सा हूं या नहीं, लेकिन मेरी कुछ शर्ते हैं। मैं तभी इसका हिस्सा होऊंगी, जब मेरे किरदार सकीना और सनी के किरदार तारा को साथ में पर्याप्त स्क्रीन टाइम दिया जाएगा, वहीं 'गदर 2' एक ऐसे मोड़ पर खत्म हुई, जहां सकीना और तारा के बेटे की शादी हो सकती है, लेकिन मैं कभी पर्दे पर सास की भूमिका नहीं निभाने वाली।"

आगामी फिल्म

'हमराज 2' पर भी दिया अपडेट

अमीषा की हिट फिल्म 'हमराज' का भी सीक्वल बन रहा है। जब उनसे इसका जिक्र किया गया तो वह बोलीं, "सीक्वल निश्चित रूप से बनेगा। दरअसल, मैं निर्देशक अब्बास और मस्तान भाई से भी कुछ ही दिन पहले मिली थी। वे फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और इसे एक अलग ही स्तर पर ले जाना चाहते हैं। स्क्रिप्ट तैयार होते ही वह इसकी घोषणा करेंगे।" 'हमराज' में अमीषा के साथ बॉबी देओल और अक्षय खन्ना नजर आए थे।

जानकारी

ये थी अमीषा की पहली फिल्म

अमीषा ने फिल्म 'कहो ना प्यार है' से बॉलीवुड में कदम रखा था और इसी फिल्म से उन्हें दर्शकों के बीच पहचान मिल गई थी। इसमें उनकी जोड़ी ऋतिक रोशन के साथ बनी थी। 'कहाे ना प्यार है' ने 92 पुरस्कार अपने नाम किए थे।