Page Loader
वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स 2' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां होगा प्रीमियर 
'एस्पिरेंट्स 2' का दमदार ट्रेलर जारी (तस्वीर: एक्स/@PrimeVideoIN)

वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स 2' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां होगा प्रीमियर 

Oct 19, 2023
01:17 pm

क्या है खबर?

अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे चर्चित वेब सीरीज में से एक 'एस्पिरेंट्स' ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। पहली सीरीज की आपार सफलता के बाद निर्माताओं ने कुछ वक्त पहले इसकी दूसरी किस्त का ऐलान किया था। अब दर्शकों के इंतजार को खत्म करते हुए मेकर्स ने 'एस्पिरेंट्स 2' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसकी कहानी बहुत दमदार है। लोगों को एक बार फिर प्यार, करियर, दोस्ती, लक्ष्य और सपने के बीच कड़ी जंग देखने को मिलेगी।

एस्पिरेंट्स 2

फिर चलेगा 'एस्पिरेंट्स' का जादू

'एस्पिरेंट्स 2' का प्रीमियर 25 अक्टूबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा। OTT प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'राजिंदर नगर से रामपुर, हमारे एस्पिरेंट्स की अगली यात्रा शुरू।' TVF की वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स' ऐसे 3 दोस्तों अभिलाष, गुरी और SK की कहानी है, जो दिल्ली में UPSC की परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं। 'एस्पिरेंट्स 2' में नवीन कस्तूरिया, शिवांकित सिंह परिहार, अभिलाष थपलियाल, सनी हिंदुजा और नमिता दुबे नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

वेब सीरीज 'एस्पिरेंट्स 2' का ट्रेलर जारी